Bhopal News: गणतंत्र दिवस 2026: लाल परेड मैदान में होगा मुख्य समारोह, शहर में बदली यातायात व्यवस्था
Bhopal News: 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के ऐतिहासिक लाल परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, समारोह के मद्देनजर नगरीय यातायात पुलिस ने शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है.
सुबह 6 बजे से लागू होगी यातायात व्यवस्था
यातायात पुलिस के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह 6 बजे से आवश्यकता अनुसार प्रवेश, पार्किंग और डायवर्सन की व्यवस्था लागू रहेगी, जो कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.

पासधारकों के लिए प्रवेश और पार्किंग व्यवस्था
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले पासधारकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और पार्किंग निर्धारित की गई है,
• लाल पास: सत्कार द्वार (गेट-01) से प्रवेश, मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कांच गेट के सामने पार्किंग
• पीला पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, पुलिस बैंड स्कूल के सामने पार्किंग
• हरा पास: प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश, लाल परेड मैदान के पीछे बास्केटबॉल ग्राउंड में पार्किंग
• नीला पास: विजय द्वार (गेट-03) से प्रवेश, डीआईजी विसबल ऑफिस के सामने पार्किंग
आम जनता के लिए प्रवेश व्यवस्था
आम नागरिकों के लिए विजय द्वार (गेट-03), मजार के पास गेट-04 और जहांगीराबाद टर्निंग के पास गेट-05 से प्रवेश की सुविधा रहेगी, जनता के वाहनों की पार्किंग एमवीएम कॉलेज ग्राउंड और क्षिप्रा भवन के पास निर्धारित की गई है.
ट्रैफिक डायवर्सन की व्यवस्था
यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्सन लागू किया गया है,
• रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले दोपहिया व चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू तिराहा होकर जाएंगे,
• टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसें व भारी वाहन लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज और प्रभात चौराहा मार्ग से संचालित होंगे.
इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
• सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस मुख्यालय तिराहे और कंट्रोल रूम तिराहे के बीच सामान्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा,
• पुराने एसपी ऑफिस तिराहे से शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी,
• अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का रोशनपुरा, वल्लभ भवन रोटरी और भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा,
पुलिस की अपील
नगरीय यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, वे निर्धारित मार्गों, पार्किंग स्थलों और नियमों का पालन करें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके.
यह भी पढ़ें : MP News: उज्जैन में ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बैलगाड़ी चलाकर दिखाया सादगी का रूप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










