Bhopal News: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ISI से जान का खतरा, गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा
Bhopal News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जान का खतरा होने का इनपुट मिला है, इस गंभीर सूचना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय सतर्क हो गया है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.
भोपाल और दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली स्थित शिवराज सिंह चौहान के आवासों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई, भोपाल के 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है, वहीं दिल्ली के सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि, ISI केंद्रीय कृषि मंत्री के बारे में संवेदनशील जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी, इसी इनपुट के आधार पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
लगातार निगरानी में मंत्री की सुरक्षा
शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत आते हैं, इसके बावजूद नए खुफिया इनपुट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को सुरक्षा और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा जांच की गई है और सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में शुरू हुआ रेवा फिल्म फेस्टो 2025, तीन दिन तक सिनेमा और संस्कृति का उत्सव
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










