CG News: पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की सुनवाई, कई मामलों में निर्देश जारी

CG News: पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की सुनवाई, कई मामलों में निर्देश जारी

CG News: पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायतों की सुनवाई, कई मामलों में निर्देश जारी

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष नेहरू राम निषाद के नेतृत्व में विभिन्न शिकायतों की सुनवाई हुई। वेतन वृद्धि, आरक्षण उल्लंघन, भुगतान और स्थानांतरण से जुड़े मामलों पर सुनवाई कर आयोग ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

आयोग में लंबित मामलों की हुई सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में आज प्राप्त विभिन्न शिकायतों की सुनवाई आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकान्ति वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस दौरान आयोग के सचिव श्री संकल्प साहू तथा अनुसंधान अधिकारी श्रीमती अनिता डेकाटे भी उपस्थित रहे। सुनवाई में लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और सभी संबंधित पक्षों को निष्पक्ष रूप से अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया।

पिछड़ा वर्ग आयोग में विभिन्न शिकायतों की सुनवाई | Hearing of various  complaints at the Backward Classes Commission. | पिछड़ा वर्ग आयोग में  विभिन्न शिकायतों की सुनवाई

आरक्षण और भुगतान से जुड़े प्रकरणों पर निर्णय

सुनवाई के दौरान आवेदक श्री चन्द्रकुमार सोनकर के समेकित वेतन वृद्धि से संबंधित प्रकरण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा वर्ष 2018-19 की वेतन वृद्धि प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। वहीं सहायक प्राध्यापक भर्ती में आरक्षण उल्लंघन से जुड़ी शिकायत पर दोनों पक्षों का प्रतिपरीक्षण कर शासन को विषयवार पद विज्ञापन जारी करने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा श्री नरेश कुमार धीवर के प्रकरण में 60 दिनों के भीतर 1.80 लाख रुपये भुगतान हेतु समझौतानामा निष्पादित किया गया।

स्थानांतरण और निजी कंपनी से जुड़े मामलों की सुनवाई

स्थानांतरण से असंतुष्ट आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर संबंधित अधीक्षण अभियंता ने अपना पक्ष रखा। वहीं बैकुंठ सीमेंट कंपनी के विरुद्ध प्रस्तुत प्रकरण में दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई हुई। आयोग ने सभी मामलों में लिए गए निर्णयों के शीघ्र और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़े: CG News: बलरामपुर में दर्दनाक हादसा, बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री साय का संवेदनशील फैसला

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें