CG News: प्रदेश में 5000 शिक्षक भर्ती की तैयारी, फरवरी में आ सकता है विज्ञापन
CG News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से लंबित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 5000 शिक्षक पदों पर भर्ती की घोषणा के बाद अब शिक्षा विभाग इस दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.
4708 पदों का रोस्टर तैयार
शिक्षा विभाग द्वारा फिलहाल 4708 शिक्षक पदों का रोस्टर तैयार कर लिया गया है, मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कुल 5000 पदों पर भर्ती के लिए अब 292 अतिरिक्त पदों को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है, इन पदों को जोड़ते हुए नया संशोधित रोस्टर तैयार किया जा रहा है.

फरवरी में जारी हो सकता है भर्ती विज्ञापन
रोस्टर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती की आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी, शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, फरवरी माह में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होने की संभावना है, इससे पहले जुलाई में 5000 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 4708 पद किया गया था.
किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न शैक्षणिक पद शामिल हैं,
• 2000 सहायक शिक्षक
• 1500 शिक्षक
• 854 व्याख्याता
• 200 विज्ञान प्रयोगशाला सहायक
• 154 पीटीआई
इसी आधार पर व्यापमं को भर्ती प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब संशोधित किया जा रहा है.

भर्ती परीक्षा में हो सकती है देरी
हालांकि, भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर कुछ देरी की आशंका जताई जा रही है, व्यापमं के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार फरवरी से मई तक कई परीक्षाएं पहले से निर्धारित हैं, वर्तमान में अक्टूबर और नवंबर की कुछ ही तारीखें उपलब्ध हैं, ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में आयोजित हो सकती है.
बस्तर और सरगुजा संभाग में सबसे अधिक रिक्तियां
लोक शिक्षण संचालनालय के अनुसार, बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षक पदों की सबसे अधिक कमी है, इन्हीं क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : CG News: 7 फरवरी को बस्तर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने ली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









