CG News: रायपुर में ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 21 जनवरी को करेंगे उद्घाटन
CG News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) ने मध्य भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल मेले ‘राडा ऑटो एक्सपो-2026’ के आयोजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है, यह 17 दिवसीय भव्य आयोजन 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक रायपुर के राम बिजनेस पार्क (ऑटो एक्सपो ग्राउंड) में आयोजित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की आर्थिक शक्ति का प्रदर्शन
यह ऑटो एक्सपो केवल व्यापारिक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की उभरती हुई आर्थिक ताकत को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त मंच भी है, इस एक्सपो के महत्व को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग ने ऑटो एक्सपो ग्राउंड से खरीदी गई प्रत्येक गाड़ी पर RTO लाइफटाइम टैक्स में 50% छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, RADA ने इस फैसले को ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए “गेम चेंजर” बताया है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
राडा ऑटो एक्सपो-2026 का औपचारिक उद्घाटन 21 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के करकमलों से किया जाएगा, उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, परिवहन मंत्री केदार कश्यप सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
बिक्री और राजस्व के नए लक्ष्य
पिछले ऑटो एक्सपो में 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे सरकार को ₹800 करोड़ से अधिक का GST राजस्व प्राप्त हुआ था, 2026 में 50% टैक्स छूट के चलते आयोजकों को उम्मीद है कि, 50,000 से अधिक वाहनों की बिक्री होगी और कई नए रिकॉर्ड स्थापित होंगे.

ग्राहकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन
राडा ऑटो एक्सपो-2026 को ग्राहकों की सुविधा और अनुभव को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय स्वरूप दिया गया है, यहां देश-विदेश की नामी कंपनियों के नवीनतम मॉडल, लक्ज़री कारें, दोपहिया-चारपहिया वाहन और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की विस्तृत रेंज प्रदर्शित की जाएगी.
ऑन-द-स्पॉट बुकिंग और आसान फाइनेंस
ग्राहक एक्सपो स्थल पर ही ऑन-द-स्पॉट बुकिंग कर सकेंगे, विभिन्न बैंकों के स्टॉल्स पर कम ब्याज दर पर फाइनेंस, त्वरित इंश्योरेंस और अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, HSRP प्लेट के लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा,
सरकार की 50% टैक्स छूट और डीलर्स के विशेष ऑफर्स के कारण ग्राहकों को लाखों रुपये तक की बचत होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : CG News: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ, छत्तीसगढ़ में चार चरणों में राज्यव्यापी आयोजन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










