CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40,454 नए आवास स्वीकृत, 40 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा पक्का घर
CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत जिले में आवासहीन और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही को ₹1,20,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है, इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 90 दिन की मजदूरी का अतिरिक्त लाभ भी मिल रहा है, जिससे निर्माण कार्य को मजबूती मिल रही है.

अब तक 40,454 आवासों को स्वीकृति
योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024–25 में कुल 30,766 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 23,294 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जो लगभग 76 प्रतिशत प्रगति को दर्शाता है, शेष 7,472 आवास निर्माणाधीन हैं, वहीं वित्तीय वर्ष 2025–26 में 9,688 नए आवासों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 7,026 हितग्राहियों को पहली किश्त की राशि जारी की जा चुकी है.

भूमिपूजन और गृह प्रवेश से मिल रहा उत्साह
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के लिए नियमित रूप से भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, साथ ही पूर्ण हो चुके मकानों में गृह प्रवेश कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, इसके अलावा एक दिवसीय विशेष अभियानों के माध्यम से नए आवासों का निर्माण शुरू कराने और निर्माणाधीन घरों को तय समय में पूरा करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसे नवाचार
आवास निर्माण में पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है, इसके तहत सभी आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही बेहतर गुणवत्ता और कम समय में आवास निर्माण पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को जिला एवं विकासखंड स्तर पर सम्मानित भी किया जा रहा है.
बढ़ाए जा रहे रोजगार के अवसर
हितग्राहियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से उन्हें कुशल श्रमिक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, इससे न केवल आवास निर्माण में स्थानीय स्तर पर सहायता मिल रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: रायपुर में शुरू हुई तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला कार्यशाला, RSS शताब्दी वर्ष पर भव्य कला आयोजन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









