CG News: 48 घंटे में 81 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री ने कहा- विकास के साथ है भविष्य
CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे निर्णायक अभियान ‘पूना मारगेम’ को ऐतिहासिक सफलता मिली, साउथ सब ज़ोनल ब्यूरो से जुड़े 52 माओवादी कैडर सहित कुल 81 नक्सलियों ने हथियार छोड़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था और विकास की मुख्यधारा अपनाई.
1.41 करोड़ का था इनाम
इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 1.41 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था, यह आत्मसमर्पण अभियान अब तक की सबसे बड़ी रणनीतिक उपलब्धियों में शामिल किया जा रहा है.
हिंसा नहीं, विकास में है भविष्य: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे माओवादी हिंसा की विचारधारा पर निर्णायक विजय बताया, उन्होंने कहा कि, पिछले 48 घंटों में हुआ यह सामूहिक आत्मसमर्पण स्पष्ट संकेत है कि, माओवाद केवल कमजोर नहीं पड़ रहा, बल्कि पूरी तरह बिखर रहा है.

बस्तर में अब डर नहीं, भरोसा है
मुख्यमंत्री ने कहा कि, बस्तर में अब माओवादी संगठन के साथ उसकी विकृत विचारधारा और समर्थन प्रणाली भी ध्वस्त हो चुकी है, जहाँ कभी भय, भ्रम और दबाव का माहौल था, वहाँ अब सुरक्षा बलों की सक्रियता, शासन की उपस्थिति और विकास योजनाओं की प्रभावी पहुंच ने लोगों में भरोसा पैदा किया है.
पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान
सरकार की ‘पुनर्वास से पुनर्जीवन’ योजना के तहत अब हिंसा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले युवाओं को सम्मानजनक जीवन, सुरक्षा और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह व्यापक आत्मसमर्पण उसी भरोसे का प्रत्यक्ष प्रमाण है.
नक्सल-मुक्त भारत का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन को इस सफलता का आधार बताया, उन्होंने स्पष्ट किया कि, 31 मार्च 2026 तक नक्सल-मुक्त भारत का संकल्प तेजी से निर्णायक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.
भविष्य की दिशा: विकास और सुरक्षा
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है, बस्तर में अब भय की जगह भविष्य आकार ले रहा है, जहाँ सड़कें, स्कूल, स्वास्थ्य सेवाएं, आजीविका और शासन की पहुँच लगातार मजबूत हो रही है.
यह भी पढ़ें : CG News: बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, 52 माओवादियों ने किया सरेंडर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









