CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल को ‘कायाकल्प 2024-25’ में दूसरा स्थान, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी पुरस्कृत

CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल को ‘कायाकल्प 2024-25’ में दूसरा स्थान, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी पुरस्कृत

CG News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल को ‘कायाकल्प 2024-25’ में दूसरा स्थान, 89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी पुरस्कृत

CG News: बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय ने स्वास्थ्य सेवा, मरीजों के बेहतर इलाज और स्वच्छता व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया, इस उपलब्धि से जिला स्वास्थ्य विभाग में खुशी और उत्साह का माहौल है.

89 अन्य स्वास्थ्य केंद्र भी पुरस्कृत

राज्य स्तर पर ‘कायाकल्प – स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25’ के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, इस योजना में जिला अस्पताल बलौदाबाजार, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 66 स्वास्थ्य केंद्र और 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कार प्रदान किया गया, इस योजना में स्वास्थ्य संस्थाओं को 70% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य था.

सूरजपुर जिला को मिला प्रथम स्थान

जिला अस्पताल बलौदाबाजार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं जिला अस्पताल सूरजपुर ने 94.9 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, सूरजपुर जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा, सुहेला, पलारी और लवन को भी कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

स्वास्थ्य सुविधाओं का आंतरिक मूल्यांकन

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने बताया कि, ‘कायाकल्प – स्वच्छ अस्पताल योजना’ भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, इसका उद्देश्य स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानक स्थापित करना है, डॉ. अवस्थी ने कहा कि, इस योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्रों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाता है, जिससे वे और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित होते हैं.

रोगी-अनुकूल और स्वच्छ अस्पताल का उद्देश्य

इस पहल का मुख्य लक्ष्य अस्पतालों को रोगी-अनुकूल बनाना और स्वच्छता को स्थायी प्रथा के रूप में बढ़ावा देना है, इससे मरीजों को बेहतर इलाज के साथ सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.

यह भी पढ़ें : CG News: 48 घंटे में 81 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री ने कहा- विकास के साथ है भविष्य

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें