CG News: बस्तर पंडुम 2026 का शुभारंभ, जनजातीय कला – संस्कृति को सहेजने की पहल

CG News: बस्तर पंडुम 2026 का शुभारंभ, जनजातीय कला - संस्कृति को सहेजने की पहल

CG News: बस्तर पंडुम 2026 का शुभारंभ, जनजातीय कला – संस्कृति को सहेजने की पहल

CG News: बस्तर पंडुम 2026 का शुभारंभ हो चुका है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य बस्तर अंचल की जनजातीय कला, संस्कृति और लोक परंपराओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना है, जिसमें लोक कलाकारों की भागीदारी रहेगी.

बस्तर पंडुम का उद्देश्य

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी परंपराओं, लोककलाओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं, इसी क्रम में बस्तर अंचल की लोकसंस्कृति को मंच प्रदान करने समृद्ध जनजातीय कला, संस्कृति एवं लोक परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से बस्तर पंडुम 2026 का आयोजन किया जा रहा है.

Bastar Pandum 2026: बस्तर पंडुम 2026 की शुरुआत, जनजातीय कला-संस्कृति को  सहेजने की अनूठी पहल

तीन चरणों में किया जाएगा आयोजन

जिले में बस्तर पंडुम 2026 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा, इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला एवं संभाग स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, इसमें जिले की 12 प्रमुख पारंपरिक विधाओं से जुड़े कलाकार अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे, इस आयोजन का उद्देश्य जनजातीय लोकनृत्य, लोकगीत, वाद्ययंत्र, नाट्य एवं अन्य पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहन देना है.

छत्तीसगढ़ में बस्तर पंडुम 2026 बनेगा विश्वस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव | LIVE  India News

प्रथम चरण का आयोजन

प्रथम चरण में जनपद स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगीं, इसके लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विकासखंडवार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं, जनपद स्तर पर प्रतियोगिताएं निर्धारित तिथियों में अपने निर्धारित स्थलों पर आयोजित की जाएंगीं.

विजेता दल को पुरस्कार राशि

प्रथम चरण के प्रत्येक विजेता दल को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, साथ हीं प्रतिभागी दलों को प्रमाण पत्र एवं फोटो फ्रेम देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा, बस्तर पंडुम का द्वितीय चरण 24 से 29 जनवरी 2026 तक किया जाएगा, इसमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, इस चरण के प्रत्येक विजेता दल को 20,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय चयन समिति का भी गठन किया जाएगा, इसके बाद तृतीय एवं अंतिम चरण संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 फरवरी तक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Jashpur News: जशपुर को मिली 110 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात, CM साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें