CG News: गरियाबंद में नक्सल गतिविधियों को बड़ा झटका, 9 नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण
CG News: गरियाबंद जिले में नक्सल गतिविधियों को करारा झटका लगा है, जिले के अंतिम पंक्ति में सक्रिय 9 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण किया, इसमें 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं, आत्मसमर्पण के दौरान सुरक्षा बलों के समक्ष 3 एके-47, 2 एसएलआर और 1 303 राइफल सहित अन्य सामग्री भी जमा कराई गई.
राजा डेरा में हुआ आत्मसमर्पण
यह आत्मसमर्पण राजा डेरा क्षेत्र में हुआ, जहां एक दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी, सोमवार सुबह करीब 11 बजे नक्सली उसी स्थान पर पहुंचे और आत्मसमर्पण की प्रक्रिया शुरू हुई, इस दौरान मध्यस्थ की पहल पर मीडिया की मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई, गरियाबंद जिले में हुआ यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खिलाफ चल रही सरकारी मुहिम में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है और जिले को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-2026-01-19T183314.000-1024x570-810480.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=1024&dpr=1)
जिला मुख्यालय में औपचारिक प्रक्रिया
आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों को जिला मुख्यालय लाया गया, जहां उन्होंने आईजी अमरेश मिश्रा के समक्ष औपचारिक रूप से हथियार डालते हुए राज्य सरकार की नक्सली आत्मसमर्पण नीति को स्वीकार किया, आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि, फिलहाल प्रशासन गरियाबंद जिले को औपचारिक रूप से नक्सलमुक्त घोषित नहीं कर सकता, लेकिन जिले में सक्रिय नक्सलियों की सूची लगभग समाप्त हो चुकी है, उन्होंने संकेत दिया कि गणतंत्र दिवस तक गरियाबंद को नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा सकता है.
पहले मारे जा चुके हैं 20 से अधिक नक्सली
भालूडीगी और राजा डेरा क्षेत्र में पूर्व में हुई मुठभेड़ों में दो सीसी मेंबर सहित 20 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं, यही पहाड़ियों में यह नक्सली समूह पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था,अंजू और बलदेव के नेतृत्व में सक्रिय इस नक्सली टुकड़ी के परिजनों ने कुछ दिन पहले सार्वजनिक रूप से घर वापसी की अपील की, जिसका असर सीधे तौर पर आत्मसमर्पण के रूप में सामने आया, सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि, लगातार सुरक्षा दबाव, विकास कार्यों की पहुंच और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: 21 जनवरी को साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










