CG News: नए साल की पहली साय कैबिनेट, आबकारी नीति से लेकर शिक्षा व स्टार्ट-अप तक बड़े फैसले

CG News: नए साल की पहली साय कैबिनेट, आबकारी नीति से लेकर शिक्षा व स्टार्ट-अप तक बड़े फैसले

CG News: नए साल की पहली साय कैबिनेट, आबकारी नीति से लेकर शिक्षा व स्टार्ट-अप तक बड़े फैसले

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में नए साल की पहली मंत्रिमंडल बैठक हुई, इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई.

आबकारी नीति 2026-27 को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2026-27 के प्रस्ताव को मंजूरी दी, इसके साथ ही नीति के कार्यान्वयन से संबंधित सभी अनुषांगिक कार्यवाहियों के लिए आबकारी विभाग को अधिकृत किया गया, सरकार का उद्देश्य, नीति को व्यवस्थित और प्रभावी बनाकर राजस्व और नियंत्रण दोनों को बेहतर बनाना है.

छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले, आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2026-27 के  प्रस्ताव का अनुमोदन

नवा रायपुर में राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक संस्थान

कैबिनेट ने नवा रायपुर अटल नगर में उच्च कोटि के शैक्षणिक संस्थान की स्थापना को भी मंजूरी दी, इसके तहत विले पारले कलावनी मंडल (SVKM) को उनके नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान के लिए सेक्टर-18 में लगभग 40 एकड़ भूमि 90 वर्षों की लीज पर आबंटित की जाएगी.

SVKM के आने से शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ेगी

SVKM 1934 से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत एक प्रतिष्ठित संस्था है,वर्तमान में यह 30 शैक्षणिक संस्थान संचालित करती है और हर वर्ष एक लाख से अधिक छात्र को शिक्षा प्रदान करती है, वर्ष 2025 की NIRF रैंकिंग में SVKM को 52वां स्थान मिला है, नवा रायपुर में इस संस्थान की स्थापना से राज्य में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मजबूती मिलेगी.

Chhattisgarh:राज्य में नहीं खुलेगी एक भी नई शराब की दुकान, साय कैबिनेट की  बैठक में लिया गया बड़ा फैसला - No New Liquor Shops In State Chhattisgarh  Cabinet Decides - Amar Ujala

नवा रायपुर में 4 नए उद्यमिता केंद्र

कैबिनेट ने नवा रायपुर अटल नगर में चार नए उद्यमिता केंद्रों की स्थापना के लिए STPI (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया) के साथ एमओयू करने का निर्णय लिया, यह कदम राज्य में आईटी/आईटीईएस और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करेगा.

स्टार्ट-अप को मिलेगा बड़ा प्लेटफॉर्म

STPI देशभर में 68 केंद्र संचालित करता है, जिनमें से 60 टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित हैं, छत्तीसगढ़ में AI, मेडटेक, स्मार्ट सिटी और स्मार्ट एग्री जैसे क्षेत्रों में अगले 3-5 वर्षों में 133 स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके साथ ही ईएसडीडी केंद्र की स्थापना से हर साल 30-40 हार्डवेयर स्टार्ट-अप और MSME को तकनीकी सहायता मिलेगी.

स्वास्थ्य संस्थानों में लैब सुविधाएं मजबूत होंगी

कैबिनेट ने राज्य के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया,जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब संचालन को प्रभावी बनाने, संसाधनों को मजबूत करने और जांच की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

विकास, गुणवत्ता और रोजगार पर फोकस

साय कैबिनेट के इन फैसलों से शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी और स्टार्ट-अप क्षेत्रों में राज्य को नई दिशा मिलने की उम्मीद है, सरकार का स्पष्ट लक्ष्य विकास, गुणवत्ता और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें : CG News: नितिन नवीन बने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ की राजनीति में बदलाव की उम्मीद

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें