CG News: कबीरधाम को विकास की बड़ी सौगात, ₹19 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण
CG News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में ₹19 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, इन परियोजनाओं से क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार होगा और जनजीवन को बेहतर बनाया जा सकेगा.

पंडरिया और पांडातराई में होंगे प्रमुख निर्माण कार्य
इस विकास पैकेज के अंतर्गत नगर पालिका पंडरिया एवं नगर पंचायत पांडातराई में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किए जाएंगे, इन कार्यों में सड़कों का निर्माण, भवनों का विकास और नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की योजनाएं शामिल हैं.
कार्यक्रम में विधायक रहीं उपस्थित
9 जनवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा विशेष रूप से मौजूद रहीं, उन्होंने क्षेत्र की विकास संबंधी आवश्यकताओं और जनहित से जुड़े मुद्दों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा.
![]()
नगर निकायों को मिली आर्थिक सहायता
डिप्टी सीएम अरुण साव ने विधायक भावना बोहरा की अनुशंसा पर नगर निकायों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
- नगर पालिका पंडरिया को ₹2 करोड़
- नगर पंचायत पांडातराई को ₹1 करोड़
- नगर पंचायत इंदौरी को ₹1 करोड़
इससे स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी.
मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए उठाई गई अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया, उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देगी.
यह भी पढ़ें : satna News: सतना में फैला दहशत, कोठी बाजार में पेट्रोल डालकर आगजनी की कोशिश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










