CG News: बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी, 52 माओवादियों ने किया सरेंडर
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, लगातार चल रही एंटी-नक्सल कार्रवाइयों और सरकार की प्रभावी योजनाओं से प्रभावित होकर एक डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर) सहित कुल 52 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
सरेंडर करने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 21 महिला और 31 पुरुष माओवादी शामिल हैं, इन सभी पर कुल मिलाकर 1 करोड़ 41 लाख रुपये का इनाम घोषित था, यह बीजापुर जिले में एक साथ हुआ अब तक का बड़ा सरेंडर माना जा रहा है.

कई बड़ी नक्सली वारदातों में थे शामिल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले सभी 52 नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी और अन्य कई गंभीर नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं, लंबे समय से सुरक्षा बलों के लिए ये नक्सली बड़ी चुनौती बने हुए थे.
वरिष्ठ अधिकारियों के सामने किया आत्मसमर्पण
इन माओवादियों ने सीआरपीएफ डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया.
2024 से अब तक का नक्सल आंकड़ा
पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार,
• 824 माओवादी अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं
• 1126 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है
• अलग-अलग मुठभेड़ों में 223 माओवादी मारे गए हैं
ये आंकड़े राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी सफलता को दर्शाते हैं.
‘नियद नेल्लानार’ योजना और पुनर्वास नीति का असर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘नियद नेल्लानार’ और प्रभावी पुनर्वास नीति ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया है, लगातार दबाव और विकास कार्यों के चलते नक्सली संगठन कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं.
आत्मसमर्पण के बाद मिली आर्थिक सहायता
पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है, इसके साथ ही उन्हें रोजगार, शिक्षा और समाज में पुनर्स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.
मुख्यधारा में लौटने का मिलेगा पूरा अवसर
पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, सरेंडर करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास, सुरक्षा और भविष्य को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है, उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे भी सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक दौर
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की विकास योजनाओं के चलते छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब निर्णायक दौर में पहुंचता नजर आ रहा है, बीजापुर में हुआ यह सामूहिक आत्मसमर्पण इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें : CG News: रायपुर के समग्र विकास का ब्लू प्रिंट तैयार, 15 वर्षों में 12,692 करोड़ से बदलेगी राजधानी की तस्वीर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









