CG News: केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई जामगांव एम, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार को सशक्त बनाने वाला कदम
CG News: दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में स्थापित केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई (CPU) जामगांव एम ग्रामीण रोजगार, वनोपज और औषधीय पौधों के संग्रह, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है, विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह नए रोजगार अवसर और आय का स्रोत बन रही है.

‘छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड’
111 एकड़ क्षेत्र में विकसित इस इकाई के तहत वनोपज और औषधीय पौधों का संग्रह और प्रसंस्करण किया जा रहा है, यहां तैयार हर्बल उत्पाद ‘छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध हैं, आंवला, बेल, जामुन जैसे पौधों से जूस, कैंडी, मुरब्बा, शरबत, पल्प और आरटीएस पेय तैयार किए जा रहे हैं, मात्र एक वर्ष में 44 लाख रुपये मूल्य के उत्पादों का निर्माण और विक्रय किया जा चुका है.
केंद्रीय वेयरहाउस और संग्रहण क्षमता
इकाई क्रमांक-02 में चार बड़े गोदाम बनाए गए हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 20,000 मीट्रिक टन है, राज्य के विभिन्न जिलों से कोदो, कुटकी, रागी, हर्रा, चिरायता, कालमेघ, पलास फूल, साल बीज सहित विभिन्न वनोपज का संग्रह और सुरक्षित भंडारण किया जाता है, इन दोनों इकाइयों के संचालन से अब तक 5,200 से अधिक मानव दिवस का रोजगार सृजित हो चुका है.

हर्बल एक्सट्रैक्शन यूनिट (PPP मॉडल)
जामगांव एम में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत हर्बल एक्सट्रैक्शन यूनिट स्थापित की गई है, इसमें गिलोय, कालमेघ, अश्वगंधा, शतावरी और अन्य औषधीय पौधों से अर्क निकाला जा रहा है, जो आयुर्वेदिक दवाओं और वेलनेस उत्पादों में इस्तेमाल होते हैं.
स्थायी लाभ और ग्रामीण सशक्तिकरण
हर्बल यूनिट के माध्यम से ग्रामीण संग्राहकों से वनोपज का पूर्ण क्रय सुनिश्चित किया जाता है, जिससे उन्हें नियमित आय और उचित मूल्य मिलता है, यह इकाई वनोपज की मूल्यवृद्धि के साथ ग्रामीण रोजगार और आजीविका का मजबूत आधार बन रही है.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास नीति 2024–30 में बड़ा संशोधन, औद्योगिक विकास नीति में सुधार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









