CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू, मुख्यमंत्री-स्पीकर ने की तैयारियों की समीक्षा
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र इस वर्ष 23 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलने की संभावना है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की, सत्र की शुरुआत गवर्नर के भाषण से होगी, इसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
बजट पेश होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार 27 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किए जाने की संभावना है, वर्तमान में विधानसभा सेक्रेटरी दिनेश शर्मा राज्य से बाहर हैं, उनके लौटने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर सत्र की आधिकारिक तिथियों की घोषणा की जाएगी.

राज्यसभा चुनाव की तैयारी
• इस बार बजट सत्र के दौरान होली की पांच दिन की छुट्टी रहेगी,
• सत्र में कुल 20 बैठकें होने की संभावना है,
• सत्र के दौरान राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया भी शुरू होगी,
• यदि आवश्यक हुआ तो वोटिंग अप्रैल में कराई जा सकती है,
• वर्तमान राज्यसभा सदस्य फूलन देवी नेताम और केटीएस तुलसी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
यह भी पढ़ें : CG News: धमतरी जिले में 2 नई सड़क परियोजनाओं को मिली मंजूरी, क्षेत्रीय लोगों को होगी सुविधा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










