CG News: छत्तीसगढ़ 2029 तक बाल विवाहमुक्त का दावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

CG News: छत्तीसगढ़ 2029 तक बाल विवाहमुक्त का दावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

CG News: छत्तीसगढ़ 2029 तक बाल विवाहमुक्त का दावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य मार्च 2029 तक पूर्ण बाल विवाहमुक्त प्रदेश बनाना है, इस दिशा में महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्यभर में सघन अभियान चलाया है, सोमवार को विभागीय मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पिछले दो वर्षों के कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड पत्रकारों के सामने प्रस्तुत किया.

बाल विवाह के खिलाफ अभियान

• इस वर्ष 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों को बाल विवाहमुक्त करने का लक्ष्य,
• अब तक 189 बाल विवाह रोके जा चुके हैं,
• बालोद जिला प्रदेश का पहला पूर्ण बाल विवाहमुक्त जिला बन गया.

Baal Vivah Mukt Chhattisgarh

आंगनबाड़ी ढांचे का विस्तार

• ग्रामीण क्षेत्रों में 2874 नए आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण,
• 4750 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधायुक्त बनाया गया,
• बच्चों और महिलाओं को बेहतर पोषण और सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

महिला सशक्तिकरण: महतारी वंदन योजना

• पिछले दो वर्षों में 69 लाख से अधिक महिलाओं को 14,307 करोड़ रुपए सीधे उनके खातों में भेजे गए,
• शेष हितग्राही महिलाओं का ई-केवाईसी प्रक्रिया के बाद लाभ जल्द ही शुरू,
• आईआईएम सर्वे के अनुसार,
o 10% राशि स्वास्थ्य पर
o 25–30% शिक्षा व घरेलू जरूरतों पर
o 60–65% आय अर्जन व लघु व्यवसाय में
• 85% महिलाओं की निर्णय-क्षमता बढ़ी, 75% महिलाएं खर्च को लेकर स्वयं निर्णय ले रही हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की  समीक्षा, कलेक्टरों को दिए ये निर्देश

कुपोषण पर निर्णायक प्रहार

• बौनापन: 30.8% → 24.99%
• दुर्बलता: 10.38% → 6.93%
• कम वजन वाले बच्चे: 15.50% → 13.61%
• बच्चों के पोषण स्तर में सकारात्मक सुधार दर्ज.

महिला एवं बाल सुरक्षा सेवाओं का विस्तार

• प्रदेश के 33 जिलों में 34 सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित,
• बीते दो वर्षों में 14,376 मामलों का समाधान,
• महिला हेल्पलाइन: 8,959 शिकायतों का निवारण,
• चाइल्ड हेल्पलाइन: 1,02,106 कॉल में से 3,734 बाल मामलों का समाधान.

दो वर्षों में ठोस प्रगति

• बाल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पोषण सुधार में महत्वपूर्ण उपलब्धियां,
• सरकार का लक्ष्य: छत्तीसगढ़ को सुरक्षित, सशक्त और कुपोषणमुक्त प्रदेश बनाना,
महिला एवं बाल विकास विभाग की पहलें ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के लिए सशक्त और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर रही हैं, बाल विवाह रोकने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और पोषण स्तर सुधारने के प्रयासों से छत्तीसगढ़ का समग्र विकास नई ऊँचाइयों पर पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें : CG News: एनआईटी रायपुर को DSIR द्वारा स्वीकृत STREE परियोजना, 300 ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें