CG News: छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, लीथियम खदान नीलाम करने वाला पहला राज्य
CG News: छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के विकास में लगातार आगे बढ़ रहा है। राज्य खनिज राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई है। लीथियम खदान की नीलामी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है, जिससे रोजगार और विकास को गति मिलेगी।
खनिज संपदा से बढ़ा छत्तीसगढ़ का राजस्व
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक खनिज संसाधनों से समृद्ध राज्य है। राज्य सरकार द्वारा खनिजों के योजनाबद्ध विकास और दोहन के परिणामस्वरूप खनिज राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है। सचिव श्री दयानन्द ने बताया कि राज्य गठन के समय जहां खनिज राजस्व 429 करोड़ रुपये था, वहीं रजत जयंती वर्ष 2024-25 तक यह बढ़कर 14,592 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड आय की ओर राज्य
वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिसंबर 2025 तक खनिजों से लगभग 10,345 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है और वर्ष के अंत तक करीब 17,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में राज्य अग्रसर है। छत्तीसगढ़ देश के कुल खनिज उत्पादन में औसतन 17 प्रतिशत योगदान देता है, जबकि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत है।
डीएमएफ और लीथियम नीलामी में नई उपलब्धि
डीएमएफ अंतर्गत अब तक 16,742 करोड़ रुपये का अंशदान प्राप्त हुआ है, जिससे खनन प्रभावित क्षेत्रों में 1,07,689 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पारदर्शिता के लिए राज्य डीएमएफ पोर्टल 2.0 लागू किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ लीथियम खदान की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। कोरबा जिले में लीथियम एवं दुर्लभ खनिजों की नीलामी से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। साथ ही सुकमा और बस्तर क्षेत्र में क्रिटिकल मिनरल्स की खोज हेतु परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
यह भी पढ़े: CG News: महासमुंद प्रशासन ने राइस मिल स्टॉक जब्त कर जांच शुरू की
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










