CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026-27 बजट की तैयारी तेज की, 6 से 9 जनवरी तक मंत्री-स्तरीय बैठकों का दौर

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026-27 बजट की तैयारी तेज की, 6 से 9 जनवरी तक मंत्री-स्तरीय बैठकों का दौर

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026-27 बजट की तैयारी तेज की, 6 से 9 जनवरी तक मंत्री-स्तरीय बैठकों का दौर

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार का इस बार जोर विकास कार्यों और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को मजबूती देने पर है। इसी क्रम में वित्त विभाग ने मंत्री-स्तरीय बैठकों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अध्यक्षता में 6 से 9 जनवरी तक चार दिनों तक लगातार बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में सभी मंत्री अपने-अपने विभागों के बजट प्रस्तावों को लेकर वित्त मंत्री से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। प्रस्तावों की समीक्षा के बाद बजट में शामिल किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा।

पहले दिन चार मंत्रियों के प्रस्तावों पर चर्चा

मंगलवार को बैठक के पहले दिन चार मंत्री अपने विभागीय प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। सुबह 11 बजे उद्योग, आबकारी एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन अपने विभाग की योजनाओं और नए प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और ओबीसी कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बैठक में शामिल होंगे।

दोपहर 2 बजे पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री राजेश अग्रवाल विभागीय अधिकारियों के साथ बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे। वहीं दोपहर 3 बजे कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री गुरु खुशवंत विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

छत्तीसगढ़ बजट 2025: पूंजीगत व्यय, सुधार और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर |

दूसरे दिन कई अहम विभागों की समीक्षा

7 जनवरी को सुबह 11 बजे वन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप अपने विभागों के प्रस्ताव रखेंगे। दोपहर 12 बजे राजस्व, स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे अजाक कल्याण, कृषि और मछली-पशुधन पालन मंत्री रामविचार नेताम अपने विभागीय बजट प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। शाम 4 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्त विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर अंतिम मंथन करेंगे।

8 और 9 जनवरी को भी चलेगा बजट मंथन

8 जनवरी को उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खेल एवं युवा कल्याण और नगरीय प्रशासन विभागों के बजट प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग और विधि-विधायी विभागों के प्रस्तावों पर विचार होगा।

वहीं 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने विभाग के प्रस्ताव रखेंगी। दोपहर 2 बजे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों से जुड़े बजट प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।

विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

सरकार का कहना है कि आगामी बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक कल्याण से जुड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन बैठकों के जरिए सभी विभागों की जरूरतों और योजनाओं का गहन मूल्यांकन कर संतुलित और जनहितकारी बजट तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें CG News: छत्तीसगढ़ में SIR प्रक्रिया के बाद मतदाता सूची अपडेट, 2.74 लाख से ज्यादा लोगों ने नाम जोड़ने के लिए किया आवेदन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें