CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की 2026 की अवकाश सूची, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 स्थानीय अवकाश घोषित
CG News: नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन ने वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक, ऐच्छिक और स्थानीय अवकाशों की सूची जारी कर दी है, साथ ही जिलों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार भी दिया गया है, जिससे स्थानीय महत्व के पर्व और घटनाओं पर छुट्टियां घोषित की जा सकेंगी.

3 स्थानीय अवकाश घोषित
इस अधिकार के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं, जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये अवकाश इस प्रकार हैं,
• 29 सितंबर 2026 (शुक्रवार) – अनंत चतुर्दशी
• 19 अक्टूबर 2026 (सोमवार) – दशहरा पर्व की महाअष्टमी
• 10 दिसंबर 2026 (गुरुवार) – वीरनारायण सिंह शहादत दिवस

किन कार्यालयों पर लागू होगा अवकाश?
इन अवकाशों का लाभ जिले में कार्यरत,
• राज्य सरकार के कार्यालयों
• शासकीय संस्थानों
• सरकारी कर्मचारियों
को मिलेगा, हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों पर यह अवकाश लागू नहीं होगा, इन कार्यालयों में आवश्यकतानुसार कार्य व्यवस्था यथावत रहेगी, ताकि जन सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए.
प्रशासन ने बताया अवकाश का कारण
जिला प्रशासन ने कहा है कि, यह निर्णय स्थानीय परंपराओं, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, इसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों पर सुविधा प्रदान करना है,अवकाश की घोषणा से कर्मचारियों में संतोष का माहौल है और वे अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी, बोर्ड पैटर्न में होगी परीक्षा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










