CG News: डिजिटल शिक्षा में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, अपार आईडी निर्माण में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

CG News: डिजिटल शिक्षा में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, अपार आईडी निर्माण में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

CG News: डिजिटल शिक्षा में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, अपार आईडी निर्माण में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

CG News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा लागू की गई APAAR (अपार) आईडी योजना में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है, विद्यार्थियों को स्थायी डिजिटल शैक्षणिक पहचान देने वाली इस पहल में राज्य बड़े राज्यों के बीच अग्रणी बनकर उभरा है.

88.63 प्रतिशत अपार-आईडी तैयार

7 जनवरी 2026 तक प्रदेश के 57,045 विद्यालयों में अध्ययनरत 57,10,207 विद्यार्थियों में से 50,60,941 छात्रों की अपार-आईडी सफलतापूर्वक जनरेट की जा चुकी है, यह कुल 88.63 प्रतिशत उपलब्धि है, जो बड़े राज्यों में सर्वाधिक मानी जा रही है.

CG News: अपार आईडी निर्माण में छत्तीसगढ़ अग्रणी, बड़े राज्यों में सर्वाधिक  प्रतिशत उपलब्धि

बेमेतरा और राजनांदगांव बने प्रदेश के अग्रणी जिले

अपार-आईडी निर्माण में बेमेतरा (96.40%) और राजनांदगांव (96.38%) जिले शीर्ष स्थान पर हैं, इसके अतिरिक्त रायगढ़, कोरिया, रायपुर, कोरबा, धमतरी, दुर्ग और बलौदाबाजार जैसे जिलों में 93 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की अपार-आईडी तैयार हो चुकी है.

अधिकांश जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक कवरेज

प्रदेश के नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बलरामपुर और दंतेवाड़ा को छोड़कर शेष सभी जिलों में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों की अपार-आईडी बन चुकी है, शेष विद्यार्थियों के लिए भी आईडी निर्माण की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है, अपार-आईडी योजना में छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि डिजिटल शिक्षा, तकनीकी नवाचार और समावेशी विकास की दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

शैक्षणिक पहचान की दिशा में बड़ा कदम

अपार-आईडी के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी को एक स्थायी डिजिटल अकादमिक पहचान प्राप्त हो रही है, जिसमें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियां, प्रमाण-पत्र और क्रेडिट्स सुरक्षित रूप से दर्ज रहेंगे, यह प्रणाली शिक्षा में पारदर्शिता, निरंतरता और राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक मोबिलिटी को सशक्त बनाएगी.

सभी विद्यार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयास

भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी 2026 तक सभी विद्यार्थियों की अपार-आईडी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं, राज्य शासन के मार्गदर्शन में शिक्षक एवं विद्यालय प्रशासन निरंतर प्रयासरत हैं, ताकि प्रत्येक छात्र इस राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा पहल का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सके.

यह भी पढ़ें : CG News: उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, पदोन्नत प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची जारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें