CG News: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की डिजिटल झांकी, गणतंत्र दिवस 2026 में दिखेगा नया इतिहास
CG News: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस 2026 के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ की झांकी शामिल होगी, यह झांकी जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश के पहले डिजिटल संग्रहालय की झलक प्रस्तुत करेगी, जो राज्य की वीरता, साहस और देशभक्ति की परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगी,
छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि
रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन किया गया है, इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, यह झांकी आदिवासी समाज की देशभक्ति और बलिदान की परंपरा को पूरे देश के सामने लाएगी.

थीम और डिज़ाइन में दिखेगा डिजिटल नवाचार
जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम “स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्” पर आधारित है, झांकी में जनजातीय वीर नायकों के साहस और बलिदान को डिजिटल संग्रहालय के माध्यम से रोचक और प्रेरक रूप में प्रस्तुत किया गया है, डिजिटल तकनीक के माध्यम से तैयार यह संग्रहालय युवा पीढ़ी को देश के जनजातीय इतिहास, संघर्ष और बलिदान से जोड़ने का कार्य करेगा, यह प्रस्तुति परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम होगी.

पांच चरणों की कठिन चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ की झांकी को अंतिम स्वीकृति मिलने से पहले पांच चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, रक्षा मंत्रालय की समिति ने थीम, डिज़ाइन, थ्रीडी मॉडल और संगीत चयन की गहन समीक्षा के बाद झांकी को मंजूरी दी, जनसंपर्क विभाग के सचिव रोहित यादव ने बताया कि, चार महीने की चयन प्रक्रिया के बाद देशभर से केवल 17 राज्यों की झांकियों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है, इनमें छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन राज्य के लिए गर्व और सम्मान का विषय है.
राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय वीरता की पहचान
गणतंत्र दिवस 2026 में छत्तीसगढ़ की झांकी न केवल राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगी, बल्कि आदिवासी समाज की वीरता, देशभक्ति और बलिदान को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: बस्तर में सुरक्षा की बड़ी कामयाबी, माओवादी इलाकों में बढ़े सुरक्षा कैंप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









