CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ का दबदबा, पंजीयन में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल

CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ का दबदबा, पंजीयन में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल

CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ का दबदबा, पंजीयन में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल

CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, अब तक पूरे देश से लगभग 3.49 लाख अभिभावकों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से सर्वाधिक 81,533 अभिभावक छत्तीसगढ़ से हैं, इस उपलब्धि के साथ अभिभावक सहभागिता में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है, पंजीयन की प्रक्रिया 11 जनवरी तक जारी रहेगी.

कुल रजिस्ट्रेशन में भी टॉप-5 में प्रदेश

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को मिलाकर देशभर में अब तक कुल 3,19,85,302 पंजीयन दर्ज किए जा चुके हैं, इनमें छत्तीसगढ़ से 22.75 लाख छात्र, 1.55 लाख शिक्षक और 81,533 अभिभावक शामिल हैं, कुल पंजीयन के लिहाज से भी छत्तीसगढ़ देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है, राज्य से 30 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Pariksha Pe Charcha- Chhattisgarh's major achievement in 2026 | परीक्षा पे  चर्चा-2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि: पालक सहभागिता में देश में प्रथम  स्थान, अब तक 25.16 लाख ...

यह सामूहिक प्रयास का परिणाम : CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश छत्तीसगढ़ ने पूरी तरह आत्मसात किया है, पालक सहभागिता में पहला स्थान इस बात का संकेत है कि, अभिभावक अब बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं.

सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेला बना मॉडल

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा मेला’ सफलता की मिसाल बना, यहां एक ही दिन में 10 हजार से अधिक पंजीयन दर्ज किए गए, जबकि इससे पहले प्रतिदिन औसतन 1,500 पंजीयन हो रहे थे, इस पहल की सफलता के बाद अन्य जिलों में भी ऐसे मेले आयोजित किए जा रहे हैं.

परीक्षा पे चर्चा 2026 में छत्तीसगढ़ की बड़ी उपलब्धि, पालक सहभागिता में देश  में प्रथम, रोल मॉडल बना राज्य - pariksha pe charcha major achievement for  chhattisgarh ranking ...

2018 से 2026 तक लगातार बढ़ता प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पहली बार 2018 में आयोजित हुआ था, जिसमें मात्र 22 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, इसके बाद हर वर्ष इस कार्यक्रम का दायरा और प्रभाव लगातार बढ़ता गया है.

पिछले वर्षों के पंजीयन आंकड़े

• 2018: 22 हजार
• 2022: 23 लाख
• 2023: 38 लाख
• 2024: 2.26 करोड़
• 2025: 3.53 करोड़
• 2026: अब तक 3.19 करोड़ से अधिक पंजीयन

परीक्षा को तनाव नहीं, उत्सव बनाने की पहल

‘परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं, इस कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है.

यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का कहर, न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे, कई जिलों में स्कूल बंद

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें