CG News: गौरा पूजा महोत्सव में मुख्यमंत्री साय की घोषणाएं, आदिवासी विकास पर जोर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कोरबा में गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने जनजातीय समाज की संस्कृति, परंपराओं और विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए ‘जनजातीय गौरव पथ’ की घोषणा की और आदिवासी उत्थान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरा पूजा महोत्सव में मुख्यमंत्री का संबोधन
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज कोरबा जिले के महर्षि वाल्मीकि आश्रम, आईटीआई रामपुर में आयोजित गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने गौरा-गौरी पूजन और सम्मेलन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और विशिष्ट परंपराएं हमारी पहचान हैं, जिनके संरक्षण में बैगा और पुजेरी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।

जनजातीय गौरव पथ की घोषणा
मुख्यमंत्री ने आईटीआई चौक से बालको रोड का नाम ‘जनजातीय गौरव पथ’ रखने और मार्ग के प्रारंभिक बिंदु पर जनजातीय महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पहल जनजातीय समाज के योगदान को सम्मान देने और नई पीढ़ी को उससे जोड़ने का कार्य करेगी।
योजनाओं से आदिवासी अंचलों का विकास
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासी समाज के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जनमन योजना के माध्यम से व्यापक कार्य हो रहे हैं। इन योजनाओं से छत्तीसगढ़ के 6,691 गांव लाभान्वित हो रहे हैं।
संस्कृति संरक्षण और सम्मान
मुख्यमंत्री ने बताया कि बैगा, गुनिया और सिरहा को प्रतिवर्ष 5,000 रुपये की सम्मान निधि दी जा रही है तथा सरना स्थलों का संरक्षण किया जाएगा। नवा रायपुर में स्थापित डिजिटल जनजातीय संग्रहालय जनजातीय महापुरुषों की स्मृतियों को संजोने का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़े: CG News: गोवा के आदि लोकोत्सव 2025 में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, जनजातीय परंपराओं को किया नमन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










