CG News: स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुख्यमंत्री साय का युवाओं को प्रेरक संदेश
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के अमर प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचार आत्मबल, सेवा और राष्ट्र निर्माण का मार्ग दिखाते हैं तथा छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की युवा शक्ति को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि
रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों, विशेषकर युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी समाज को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के अमर प्रेरणास्रोत हैं। उनके ओजस्वी विचार, मानवता से परिपूर्ण दर्शन और आध्यात्मिक चेतना ने भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को आत्मविश्वास और सेवा का संदेश दिया।
राष्ट्र निर्माण का संदेश
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन यह सिखाता है कि आत्मबल, चरित्र निर्माण और सेवा-भाव से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। उनके विचार युवाओं को आत्मनिर्भर, कर्तव्यनिष्ठ और राष्ट्रहित के लिए समर्पित बनने की प्रेरणा देते हैं।

रायपुर से जुड़ी स्मृतियाँ
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है कि स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय रायपुर में बिताया। उनसे जुड़ी स्मृतियाँ प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को समृद्ध करती हैं और आने वाली पीढ़ियों को निरंतर मार्गदर्शन देती रहेंगी।
यह भी पढ़े: CG News: पीएम सूर्य घर योजना से शून्य बिजली बिल, आमजन बने ऊर्जादाता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










