CG News: गुरु घासीदास जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश, शिक्षा, समानता और विकास ही राज्य की प्राथमिकता
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-6 स्थित सतनाम भवन में आयोजित गुरु घासीदास की 269वीं जयंती एवं गुरु पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने गुरु-गद्दी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बाबा गुरु घासीदास जी ने सामाजिक भेदभाव के दौर में मानव समानता का संदेश देकर समाज को नई दिशा दी, छत्तीसगढ़ सरकार उन्हीं आदर्शों पर चलकर सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है.
सबका साथ-सबका विकास के संकल्प पर सरकार
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि, राज्य सरकार विकास की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है, महतारी वंदन योजना, तीर्थ यात्रा योजना, श्रीरामलला दर्शन योजना और धान खरीदी जैसी योजनाएं जनकल्याण का आधार बन रही हैं.

शिक्षा को बताया विकास का मूलमंत्र
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, शिक्षा ही सामाजिक और आर्थिक उन्नति की कुंजी है, इसी उद्देश्य से जिला मुख्यालयों में नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है, ताकि युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.
अनुसूचित जाति विकास के लिए ठोस पहल
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है, जिसके लिए 75 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, साथ ही समाज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु 15 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है.
रोजगार और उद्योग को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने बताया कि, नई उद्योग नीति के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया है, अब तक लगभग 8 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, मुख्यमंत्री साय ने सतनाम भवन सेक्टर-6 भिलाई में डोम निर्माण के लिए 50 लाख रुपये तथा बाबा गुरु घासीदास जयंती के वार्षिक आयोजन हेतु 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने की घोषणा की.
जनप्रतिनिधियों ने किया गुरु घासीदास जी के संदेशों का स्मरण
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव और विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें : Satna News: सतना जिला अस्पताल में एचआईवी कांड, ब्लड माफिया बेनकाब
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










