CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संकल्प, शांति, विकास और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा बस्तर
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि, राज्य सरकार बस्तर को हिंसा से मुक्त कर शांति, विकास और विश्वास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, उन्होंने यह संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से साझा किया.
सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
मुख्यमंत्री ने बताया कि, सुकमा जिले के गोंदीगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा की गई सटीक, साहसिक और सफल कार्रवाई से माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, उन्होंने कहा कि, यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि, बस्तर में हिंसा के दिन अब समाप्ति की ओर हैं.
संयुक्त रणनीति से दिख रहा सकारात्मक बदलाव
सीएम साय ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बनी स्पष्ट नीति, सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्रवाई, राज्य सरकार की संवेदनशील पुनर्वास नीति और नागरिकों के सहयोग से बस्तर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
मुख्यधारा में लौटने वालों के लिए मानवीय दृष्टिकोण
सीएम साय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, जो लोग हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए राज्य सरकार पुनर्वास, आजीविका, सुरक्षा और सम्मानजनक भविष्य निश्चित करेगी, सरकार आत्मसमर्पित लोगों के लिए मानवीय दृष्टिकोण के साथ खड़ी है.
हथियारों के रास्ते पर अडिग लोगों को सख्त चेतावनी
सीएम साय ने दो टूक कहा कि, जो लोग अब भी हथियार और भय के रास्ते को नहीं छोड़ेंगे, उनके प्रति सरकार की कोई सहानुभूति नहीं होगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि शांति, विकास और जनभागीदारी से बस्तर सुरक्षित, समृद्ध और उज्ज्वल भविष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : CG News: कांग्रेस के आरोपों को उप मुख्यमंत्री ने किया खारिज, बोले – 5 साल भय के माहौल में रहा छत्तीसगढ़
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










