CG News: त्रिवेणी संगम में आस्था का उत्सव, शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CG News: त्रिवेणी संगम में आस्था का उत्सव, शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CG News: त्रिवेणी संगम में आस्था का उत्सव, शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CG News: राजिम के पावन त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गरिमामयी रूप से शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने भगवान राजीव लोचन एवं भक्त माता राजिम की विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की.

माता राजिम के विचार आज भी प्रासंगिक

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि, भक्त माता राजिम और माता कर्मा द्वारा दिया गया संदेश आज भी मानव समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है, उनके त्याग, परिश्रम और भक्ति के आदर्शों को आत्मसात कर समाज को और अधिक सशक्त बनाया जा सकता है.

राजिम त्रिवेणी संगम में आयोजित भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव में शामिल हुए  CM साय | CM Sai participated in the Bhakt Mata Rajim Jayanti festival held  at Rajim Triveni Sangam. |

साहू सृजन पत्रिका का विमोचन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साहू सृजन पत्रिका का विमोचन किया, साहू समाज की ओर से मुख्यमंत्री का गजमाला पहनाकर सम्मान किया गया, मुख्यमंत्री ने साहू समाज को समृद्ध, शिक्षित और संगठित समाज बताते हुए इसके गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया.

गौरवशाली परंपरा और प्रेरणादायी व्यक्तित्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि, दानवीर भामाशाह और बाबा सत्यनारायण जी जैसे महान व्यक्तित्वों के आदर्श आज भी समाज को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि, जब समाज संगठित होता है, तो प्रदेश और राष्ट्र भी सशक्त बनते हैं.

सामाजिक उत्थान की अनुकरणीय पहल

मुख्यमंत्री साय ने साहू समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सामाजिक उत्थान की उत्कृष्ट मिसाल बताया, उन्होंने कहा कि, माता राजिम के मार्गदर्शन में यह समाज शिक्षा, कृषि, व्यवसाय सहित हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है.

सिरकट्टी धाम बनेगा सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रमुख केंद्र : मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय

नक्सलवाद के अंत की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार माता राजिम के आशीर्वाद से जनता से किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, छत्तीसगढ़ खनिज, वन और उर्वरा भूमि से समृद्ध है, उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है और 31 मार्च तक बस्तर को नक्सल मुक्त करने का संकल्प सरकार ने लिया है.

सिरकट्टी आश्रम में धर्मध्वजा की स्थापना

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि, आज सिरकट्टी आश्रम स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर में धर्मध्वजा की स्थापना की गई, अयोध्या की तर्ज पर कुटेना में धर्मध्वजा का रोहण होना प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है, कार्यक्रम में साहू समाज के प्रतिनिधिगण, जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन भव्य और स्मरणीय बन गया.

अन्य अतिथियों के प्रेरक विचार

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, साहू समाज एक संगठित और प्रेरणादायी समाज है और त्रिवेणी संगम की इस पावन भूमि से प्रेरणा लेकर समाज विकास के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने माता राजिम को त्याग, तपस्या और श्रम की प्रतीक बताते हुए शिक्षा और संस्कारों पर विशेष बल दिया.

यह भी पढ़ें : CG News: हिंसा से विश्वास की ओर, सुकमा में 26 हार्डकोर माओवादियों ने छोड़ा उग्रवाद का रास्ता

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें