CG News: छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का शुभारंभ, CM विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन

CG News: छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का शुभारंभ, CM विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन

CG News: छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का शुभारंभ, CM विष्णुदेव साय ने किया भूमिपूजन

CG News: छत्तीसगढ़ के लंबे समय से प्रतीक्षित सपने को आज आकार मिला, राजधानी रायपुर के ग्राम माना-तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की औपचारिक शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की, मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह परियोजना राज्य को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक आयोजनों के क्षेत्र में देश-विदेश में नई पहचान दिलाएगी.

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन

मुख्यमंत्री साय ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इन दोनों परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उन्होंने प्रदेशवासियों, फिल्म कलाकारों, निर्माता और निर्देशकों को शुभकामनाएं दी और इसे राज्य के कला जगत के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.

सीएम साय ने किया चित्रोत्पला फिल्म सिटी का भूमिपूजन: बोले- कल्चरल कन्वेंशन  सेंटर से युवा कलाकारों और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम | Raipur CM Vishnu Dev  ...

कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को मिलेगा बड़ा मंच

मुख्यमंत्री ने कहा कि, चित्रोत्पला फिल्म सिटी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के हजारों प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा, साथ ही स्थानीय फिल्म निर्माताओं को शूटिंग, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन जैसी सभी आधुनिक सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी.

भूमिपूजन के दौरान मिले चार बड़े प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि, डबल इंजन सरकार में प्रदेश की कला, संस्कृति और कलाकारों को उचित सम्मान व अवसर मिल रहे हैं, भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग को फिल्म निर्माण और कन्वेंशन सेंटर से जुड़े चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिन्हें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में फिल्म गतिविधियों के लिए शुभ संकेत बताया.

देश-विदेश की बड़ी संस्थाओं की रुचि

• गदर फिल्म के निर्माता अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग चित्रोत्पला फिल्म सिटी में करने का प्रस्ताव दिया,
• इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन राकेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और ट्रेड मार्ट के निर्माण का प्रस्ताव रखा,
• नीरज खन्ना ने वर्ल्ड क्लास हैंडीक्राफ्ट्स और गिफ्ट फेयर आयोजन का सुझाव दिया,
• एटी फिल्म्स हॉलीवुड से आशुतोष वाजपेयी ने हॉलीवुड फिल्मों और स्ट्रीमिंग कंटेंट को छत्तीसगढ़ लाने का प्रस्ताव रखा.

100 एकड़ में होगा विकास

चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर को लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की विशेष योजना के तहत इस परियोजना को स्वीकृति मिली है, इसका निर्माण PPP मॉडल पर किया जाएगा और निजी निवेश से लगभग 300 करोड़ रुपये आने की संभावना है.

Film City Chhattisgarh: चित्रोत्पला फ़िल्म सिटी का भूमिपूजन; CM विष्णु देव साय  ने कहा- छॉलीवुड को मिलेगी पहचान | Chitrotpala Film City and Tribal Cultural  Convention Centre Bhumi Pujan ...

फिल्म सिटी में आधुनिक सुविधाएँ

फिल्म सिटी में गांव, शहर, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जेल, पुलिस चौकी, स्कूल-कॉलेज और मंदिर जैसे सेट बनाए जाएंगे, इसके साथ ही टॉय म्यूजियम, स्नो वर्ल्ड, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और एक्सपीरियंस सेंटर भी विकसित किए जाएंगे, कन्वेंशन सेंटर में लगभग 1500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक हॉल और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी.

फिल्म टूरिज्म और रोजगार के नए अवसर

छत्तीसगढ़ में पहले ही न्यूटन, द ग्रेट इंडियन मर्डर और ग्राम चिकित्सालय जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ की शूटिंग हो चुकी है, इन परियोजनाओं के पूरा होने से स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे, साथ ही फिल्म फेस्टिवल, अवॉर्ड शो और पर्यटन को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा.

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि

इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, विधायक इंद्र कुमार साहू, छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन, पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल और पर्यटन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नीतिश भारद्वाज की सौजन्य मुलाकात, छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति पर हुई चर्चा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें