CG News: CM साय ने रायपुर साहित्य उत्सव की वेबसाइट का किया उद्घाटन, 23-25 जनवरी तक होगा आयोजन
CG News: रायपुर में 23 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाला यह साहित्य उत्सव देशभर के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, पत्रकार और समीक्षकों को एक मंच पर लाएगा, यह आयोजन साहित्य, संस्कृति और सृजनात्मक लेखन को बढ़ावा देगा.

वेबसाइट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में उत्सव की आधिकारिक वेबसाइट का उद्घाटन किया, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कौशल विकास मंत्री खुशवंत साहेब और छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शशांक शर्मा भी उपस्थित थे.
साहित्य और संस्कृति का संगम
उत्सव में लेखक और पाठक के बीच संवाद को सशक्त बनाने के लिए सृजनात्मक लेखन, प्रकाशन, युवा साहित्य और नई पीढ़ी के रचनाकारों से जुड़े विषयों पर विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का राष्ट्रीय मंच
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह उत्सव छत्तीसगढ़ की लोककथाओं, लोकसाहित्य और मौखिक परंपराओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर है, यह युवा पीढ़ी में पढ़ने और लिखने की प्रेरणा जागृत करेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाई देगा.
उद्देश्य और महत्व
रायपुर साहित्य उत्सव लेखक और पाठक के बीच नए संवाद, साहित्यिक गतिविधियों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा, यह आयोजन छत्तीसगढ़ को साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने का अवसर बनेगा.
यह भी पढ़ें : CG News: इंद्रावती टाइगर रिजर्व बना गिद्धों का सुरक्षित केंद्र, संरक्षण में मिली नई उड़ान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










