CG News: स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री, CM साय ने किया विमोचन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में रायपुर की प्रथम महिला विधायक स्वर्गीय श्रीमती रजनी दत्तात्रेय उपासने के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने” का विमोचन किया.
जनसेवा का प्रतीक रहा जीवन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय श्रीमती उपासने के सामाजिक, राजनीतिक और जनसेवा से जुड़े योगदान को स्मरण किया, उन्होंने कहा कि, उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक रहा है, आपातकाल जैसे कठिन समय में लोकतंत्र की रक्षा से लेकर रायपुर के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है.
महिलाओं के उत्थान में अहम भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने ने महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया, उनके प्रयासों ने समाज के कमजोर वर्गों को नई दिशा और आत्मविश्वास प्रदान किया, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह डॉक्यूमेंट्री आने वाली पीढ़ियों को स्वर्गीय श्रीमती उपासने के व्यक्तित्व, विचारों और कार्यों से परिचित कराने का सशक्त माध्यम बनेगी, डॉक्यूमेंट्री विमोचन कार्यक्रम के दौरान सच्चिदानंद उपासने सहित स्वर्गीय श्रीमती उपासने के परिजन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : MP News: महिला एवं बाल विकास विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश, पीएम मातृ वंदना में एमपी नंबर-1
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









