CG News: छत्तीसगढ़ के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसरों का लोकार्पण, CM साय करेंगे राज्य स्तरीय शुभारंभ
CG News: पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया जाएगा, इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से लोकार्पण करेंगे, जबकि अन्य 114 निकाय वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.
रायपुर में मुख्य कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 25 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे रायपुर के अटल एक्सप्रेस-वे स्थित फुंडहर चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, इसके साथ ही अटल परिसर का विधिवत लोकार्पण भी किया जाएगा.
अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा जन्म शताब्दी वर्ष
उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि, अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को छत्तीसगढ़ सरकार “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मना रही है, राज्य निर्माण और विकास में अटलजी के योगदान को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है.
115 निकायों में होगा एक साथ लोकार्पण
अटलजी की 101वीं जयंती पर राज्य के 11 नगर निगमों, 28 नगर पालिकाओं और 76 नगर पंचायतों में नवनिर्मित अटल परिसरों का एक साथ लोकार्पण किया जाएगा, यह आयोजन राज्य के नगरीय विकास इतिहास में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.
निर्माण के लिए करोड़ों की स्वीकृति
राज्य सरकार द्वारा अटल परिसरों के निर्माण के लिए 14 नगर निगमों को 50-50 लाख रुपए, 56 नगर पालिकाओं को 30-30 लाख रुपए और 122 नगर पंचायतों को 20-20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, कुल 192 नगरीय निकायों में लगभग 46 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से अटल परिसरों का निर्माण कार्य जारी है.
नागरिकों को मिलेगा नया सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र
अटल परिसरों का निर्माण शहरों के प्रमुख स्थलों और उद्यानों में किया गया है, जहां अटलजी की प्रतिमा की स्थापना के साथ परिसर और आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, ये परिसर नागरिकों के लिए सामाजिक, सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों के नए केंद्र के रूप में विकसित होंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारी रहे मौजूद
इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ में गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा समाप्त, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










