CG News: CM साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खिलाड़ियों को 3 करोड़ तक इनाम 

CG News: CM साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खिलाड़ियों को 3 करोड़ तक इनाम 

CG News: CM साय का बड़ा ऐलान, ओलंपिक खिलाड़ियों को 3 करोड़ तक इनाम 

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, प्रदेश में लंबे समय से बंद पड़े खेल अलंकरण समारोह को दोबारा शुरू किया गया है, इसका उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को उचित सम्मान देना और उन्हंर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है, सरकार खेल प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है.

ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि, छत्तीसगढ़ के जो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में भाग लेंगे, उन्हें 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, वहीं ओलंपिक में पदक जीतने पर स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे, मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि, प्रदेश के युवा खिलाड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि, सांसद खेल महोत्सव का समापन देश के 200 से अधिक संसदीय क्षेत्रों में एक साथ किया गया, जिससे खेलों को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिला है,

PM मोदी ने खिलाड़ियों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े और खिलाड़ियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि, सांसद खेल महोत्सव से खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा और भविष्य के ओलंपिक खिलाड़ियों की तैयारी होगी.

गार्ड ऑफ ऑनर खत्म करने पर CM का बयान

गार्ड ऑफ ऑनर खत्म किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वीआईपी संस्कृति को धीरे-धीरे समाप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं, यह निर्णय आम नागरिकों के सम्मान को प्राथमिकता देने की सोच को दर्शाता है, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विधायक सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा, 10 प्रशासनिक नवाचारों को मिला सम्मान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें