CG News:  बिलासपुर के विकास पर CM साय की बड़ी बैठक, योजनाबद्ध विकास को मिलेगा नया आयाम

CG News:  बिलासपुर के विकास पर CM साय की बड़ी बैठक, योजनाबद्ध विकास को मिलेगा नया आयाम

CG News: बिलासपुर के विकास पर CM साय की बड़ी बैठक, योजनाबद्ध विकास को मिलेगा नया आयाम

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में बिलासपुर नगर निगम और आसपास के क्षेत्रों के विकास को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में शहर एवं बाह्य क्षेत्रों में संचालित और प्रस्तावित विकास कार्यों, अधोसंरचना विस्तार एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई.

शहरी अधोसंरचना पर जोर

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, न्यायधानी बिलासपुर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इस तेजी से बढ़ते हुए शहरीकरण को संतुलित, समावेशी और योजनाबद्ध विकास की आवश्यकता है, उन्होंने अधिकारीयों को स्पष्ट निर्देश दिए कि, सभी योजनाएं निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण की जाए.

हाई पावर बैठक में बिलासपुर विकास पर फोकस: CM का बड़ा ऐलान, कहा—'यह शहर  बनेगा सेंट्रल इंडिया का मॉडल टाउन'

मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता

मुख्यमंत्री साय ने स्वच्छ एवं नियमित पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ हीं ड्रेनेज, जलभराव, प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छ शहर की दिशा में ठोस कार्ययोजना पर बल दिया गया.

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

बैठक में बिलासपुर को उद्योग एवं पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किए जाने पर सहमति बनी, इसके अलावा एयरपोर्ट विस्तार, नाइट लैंडिंग सुविधा, ई – बस सेवा, ट्रांसपोर्ट नगर, सड़क और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को रफ़्तार

शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए फ्लाई ओवर, फोरलेन रिंग रोड, रेलवे ओवरब्रिज और बायपास सडकों के निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करने और प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा अरपा विशेष क्षेत्र विकास परियोजना को आगे बढ़ाने को भी सहमति दी गई, बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायकगण, महापौर बिलासपुर, मुख्य सचिव और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

आपसी समन्वय से विकास संभव : CM साय

बैठक में सिम्स के नए अस्पताल भवन, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैंसर अस्पताल, जल आपूर्ति योजना, खेल एवं युवा कल्याण सुविधाओं और आवास योजनाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, सीएम साय ने कहा कि, विभागों के आपसी समन्वय से हीं शहर और गांव दोनों का एक समान विकास संभव है, आगामी बजट ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

यह भी पढ़ें : Shahdol News: शहडोल में भालू बना चिप्स–कुरकुरे का चोर, गांव में फैला दहशत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें