CG News: सीएम साय का धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान, गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन गलत
CG News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर चल रहे विवाद और छत्तीसगढ़ बंद पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट कहा कि, जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना गलत है, उन्होंने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म बदलता है तो वह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता है, लेकिन गरीबी, अशिक्षा और मजबूरी का फायदा उठाकर कराया गया धर्मांतरण समाज के लिए घातक है और इसका विरोध होना चाहिए.
सर्व समाज ने किया विरोध: सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि, धर्मांतरण के खिलाफ जो विरोध सामने आया है, वह सर्व समाज की भावना को दर्शाता है, समाज ने एकजुट होकर यह संदेश दिया है कि, कमजोर वर्गों का शोषण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.
115 अटल परिसरों का लोकार्पण
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में 115 अटल परिसरों का लोकार्पण किया गया, मुख्यमंत्री ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और आज उनकी जयंती को प्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
धर्मांतरण पर कानून बनेगा: विधायक पुरंदर मिश्रा
धर्मांतरण मुद्दे पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, कैंसर का इलाज संभव है, लेकिन धर्मांतरण का नहीं, इसके लिए समाज को लोभ और लालच का त्याग करना होगा, उन्होंने दावा किया कि. छत्तीसगढ़ में जल्द ही धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया जाएगा.
मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ पर बयान
मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ की घटना पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि. किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि. कुछ लोग अति उत्साह में आकर कानून की सीमाएं लांघ देते हैं, जो गलत है, SIR मुद्दे पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि. कांग्रेस के दोहरे चरित्र के कारण लोगों के नाम कटे हैं, उन्होंने कहा कि, 2004 से 2014 तक कांग्रेस का शासन रहा और उसी दौरान आयोग से वोट न काटने की बात कही गई थी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सवालों पर पलटवार करते हुए पुरंदर मिश्रा ने कहा कि, पहले कांग्रेस यह बताए कि, कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों को छत्तीसगढ़ में बसाया गया है.
यह भी पढ़ें : CG News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा फैसला, वर्ष 2026 को ‘महतारी गौरव वर्ष’ घोषित किया गया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









