CG News: सीएम विष्णु देव साय ने आगामी वर्ष को ‘महतारी गौरव वर्ष’ किया घोषित, मातृशक्ति को मिलेगी नई पहचान
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि माताओं और बहनों का आशीर्वाद ही सरकार की सबसे बड़ी शक्ति है, उनकी स्नेहपूर्ण सहभागिता से जनसेवा की ऊर्जा मिलती है, इसी भावना के साथ राज्य सरकार ने आगामी वर्ष को ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में घोषित किया है.
विश्वास वर्ष से अटल निर्माण वर्ष तक का सफर
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि, सरकार के पहले वर्ष को ‘विश्वास वर्ष’ के रूप में मनाया गया, जिसमें शासन और जनता के बीच विश्वास की पुनर्स्थापना हुई, दूसरे वर्ष को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाया गया, जिसमें विकास और जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए.
जनता के समक्ष रखा गया रिपोर्ट कार्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड सीधे जनता के सामने प्रस्तुत किया गया है, यह पहल पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
‘महतारी गौरव वर्ष’ के लक्ष्य और संकल्प
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, ‘महतारी गौरव वर्ष’ के दौरान राज्य की सभी प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों का केंद्र माताएँ और बहनें होंगी, यह वर्ष मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक गरिमा को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेगा, उन्होंने विश्वास जताया कि, यह पहल मातृशक्ति के नेतृत्व और सहभागिता को नई दिशा देगी.
जनादेश परब में जनसमर्थन के लिए आभार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जांजगीर में आयोजित ‘जनादेश परब’ की ऐतिहासिक जनसभा में उमड़े जनसमर्थन के लिए प्रदेशवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रेरणादायक उद्बोधन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, उनके मार्गदर्शक विचारों से कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में नया उत्साह संचारित हुआ है, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, जनसभा में उमड़ी विशाल भीड़ लोकतंत्र में जनता के अटूट विश्वास और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की व्यापक स्वीकृति का सशक्त प्रमाण है.
यह भी पढ़ें : CG News: ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित महान साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन, हिंदी साहित्य को गहरा आघात
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









