CG News: गोवा के आदि लोकोत्सव 2025 में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय, जनजातीय परंपराओं को किया नमन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गोवा के आदर्श ग्राम अमोन, पोंगुइनिम में आयोजित ‘आदि लोकोत्सव पर्व–2025’ में शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने लोकोत्सव को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं, कार्यक्रम में गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. रमेश तावड़कर भी उपस्थित रहे.
आदिम संस्कृति से जुड़ने का जीवंत माध्यम: CM साय
मुख्यमंत्री साय ने आदि लोकोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि, यह आयोजन देश की आदिम और जनजातीय संस्कृति से जुड़ने का एक जीवंत उत्सव है, उन्होंने कहा कि, भारत गांवों का देश है और गांव ही हमारी आत्मा हैं, जहां से हमारी सांस्कृतिक चेतना का उद्गम होता है.
-1767974667178.jpg)
लोकगीत और लोकनृत्य हमारी सांस्कृतिक पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि, गांवों की संस्कृति ही देश की असली संस्कृति है, लोकगीत, लोकनृत्य, पारंपरिक वाद्ययंत्र और रीति-रिवाज हमारी पहचान हैं, जिन्हें संरक्षित और प्रोत्साहित करना समय की आवश्यकता है.
25 वर्षों से जनजातीय संस्कृति को सहेज रहा गोवा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, गोवा सरकार बीते 25 वर्षों से इस सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखने का सराहनीय कार्य कर रही है, उन्होंने विश्वास जताया कि, आने वाले वर्षों में आदि लोकोत्सव और भी भव्य एवं व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा.

भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन
मुख्यमंत्री साय ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, जनजातीय इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है, उन्होंने कहा कि, बिरसा मुंडा ने महज 25 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों को चुनौती देकर साहस और संघर्ष की अद्भुत मिसाल पेश की.
रानी दुर्गावती के शौर्य को किया स्मरण
मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज की महान वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन करते हुए कहा कि, उनके बलिदान और वीरता को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में भव्य संग्रहालय का निर्माण कराया है.
छत्तीसगढ़ के जनजातीय नायकों को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों का स्मरण करते हुए कहा कि, राज्य में 32 प्रतिशत जनजातीय आबादी निवास करती है, यहां के 14 जनजातीय महापुरुषों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधुर और गेंद सिंह जैसे सेनानियों का विशेष उल्लेख किया.
देश का पहला डिजिटल संग्रहालय छत्तीसगढ़ में
मुख्यमंत्री ने बताया कि, जनजातीय नायकों की स्मृति को संरक्षित करने के लिए नया रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह डिजिटल संग्रहालय बनाया गया है, यह देश का पहला डिजिटल संग्रहालय है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर किया था.

जनजातीय समाज का गौरवशाली वर्तमान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह जनजातीय समाज के लिए गर्व की बात है कि, आज देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के रूप में जनजातीय समाज की बेटी विराजमान हैं, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ जैसे जनजातीय बहुल राज्य में आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री का होना प्रधानमंत्री मोदी की समावेशी सोच को दर्शाता है.
जनजातीय कल्याण के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनमन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान अविस्मरणीय
मुख्यमंत्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को स्मरण करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन हुआ, जिससे आज देश के 12 करोड़ से अधिक जनजातीय नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
नक्सलवाद से विकास की ओर बढ़ता छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की पहचान पहले नक्सल प्रभावित राज्य के रूप में थी, लेकिन अब नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है, राज्य शांति, विकास और निवेश के नए युग में प्रवेश कर चुका है, उन्होंने बताया कि, नई औद्योगिक नीति के तहत अब तक 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जो छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं.
यह भी पढ़ें : CG News: CM विष्णुदेव साय का किसानों के लिए बड़ा फैसला, मंडी शुल्क अगले एक साल तक नहीं लगेगा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










