CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, रामजी अधिनियम से ग्रामीण विकास और मजदूरों को मिलेगा लाभ
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकसित भारत जी रामजी अधिनियम–2025 को लेकर कांग्रेस के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया दी, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि, महात्मा गांधी के नाम को लेकर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने वास्तव में गांधी जी को भुला दिया है.
गांधी के नाम पर कांग्रेस पर सवाल
• मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, देशभर में सड़कों, भवनों, योजनाओं और हवाई अड्डों के नाम किसी एक परिवार के नाम पर रखे गए हैं, न कि महात्मा गांधी के नाम पर,
• कांग्रेस ने गांधी के नाम पर कभी गंभीर पहल नहीं की, इसलिए रामजी योजना पर उनका विरोध केवल राजनीतिक दिखावा है.
राज्यों की जिम्मेदारी और भ्रष्टाचार पर अंकुश
• रामजी योजना के तहत 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकारों द्वारा वहन की जाएगी,
• इससे योजनाओं में जवाबदेही तय होगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा.
फ्री योजनाओं और वित्तीय अनुशासन पर टिप्पणी
• गैर-एनडीए शासित राज्यों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है,
• कई राज्यों में कर्मचारियों को वेतन देने में कठिनाई, जबकि एनडीए शासित राज्यों में वित्तीय अनुशासन कायम है.
मनरेगा में भ्रष्टाचार का आरोप
• यूपीए सरकार के कार्यकाल में मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार,
• 10 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज, मजदूरों की जगह मशीनों का प्रयोग, फर्जी मस्टर रोल और बिना काम के भुगतान.
रामजी अधिनियम से 125 दिन का रोजगार
• पहले मनरेगा में 100 दिन रोजगार मिलता था, अब रामजी अधिनियम के तहत 125 दिन का रोजगार कानूनी गारंटी,
• मजदूरों की आय में स्वाभाविक वृद्धि.
सात दिन में मजदूरी भुगतान अनिवार्य
• मजदूरी का भुगतान सात दिनों के भीतर अनिवार्य,
• तय समय पर भुगतान न होने पर मजदूर को अतिरिक्त राशि ब्याज के रूप में.
ग्रामीण विकास को नई दिशा
• योजना से फर्जी मस्टर रोल, मशीनों का दुरुपयोग और धांधली समाप्त,
• विशेष फोकस: जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन,
• वास्तविक मजदूरों को सीधा लाभ.
सशक्तिकरण की मजबूत आधारशिला
मुख्यमंत्री ने कहा कि, रामजी अधिनियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान, मजदूर और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है,यह योजना ग्रामीण भारत में सशक्तिकरण और विकास की मजबूत आधारशिला बनेगी.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ 2029 तक बाल विवाहमुक्त का दावा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










