CG News: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी, अगले 3 दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिरने के आसार
CG News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, सुबह और शाम के समय बढ़ती ठिठुरन से आमजन को परेशानी हो सकती है.
मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, सोमवार सहित आगामी दिनों में प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा, किसी भी जिले में वर्षा की संभावना नहीं है, हालांकि ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और तेज हो सकता है.

पेंड्रा रोड सबसे ठंडा, दुर्ग सबसे गर्म
पिछले 24 घंटों के दौरान पेंड्रा रोड प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं दुर्ग में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, विभाग के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों को सुबह एवं शाम के समय गर्म कपड़े पहनने, ठंडी हवाओं से बचने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए.

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तापमान में गिरावट के कारण आगामी दिनों में ठिठुरन और बढ़ सकती है, लोगों से सतर्क रहने और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है, बीते 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश दर्ज नहीं हुई और मौसम पूरी तरह साफ व शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 जनवरी को करेंगे जनदर्शन, आम जनता की समस्याओं पर होगा त्वरित समाधान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










