CG News: जगदलपुर में कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान शुरू किया
CG News: जगदलपुर में कांग्रेस ने मनरेगा योजना के नाम परिवर्तन और घटते रोजगार के खिलाफ “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान शुरू किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में पदयात्रा कर ग्रामीणों से संवाद किया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को योजना के अधिकारों और रोजगार के हक के प्रति जागरूक करना है।
पदयात्रा और संवाद
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने टांडपाल से सिरीसगुड़ा तक आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने रोज़गार, मजदूरी और मनरेगा से जुड़े अनुभव साझा किए। कांग्रेस नेताओं ने घर-घर जाकर योजना के महत्व और ग्रामीण अधिकारों की जानकारी दी।
रोजगार और मजदूरी पर असर
प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में औसतन मजदूरों को साल भर में केवल 38 दिन का काम मिल रहा है, जबकि यूपीए सरकार के समय 100 दिन का रोज़गार सुनिश्चित था। रोजगार के घटने और मजदूरी कम होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है।
प्रदेश स्तर पर अभियान का विस्तार
कांग्रेस का कहना है कि “मनरेगा बचाओ संग्राम” अभियान धीरे-धीरे प्रदेश की सभी पंचायतों तक पहुंचेगा। उद्देश्य ग्रामीणों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और रोजगार के हक के लिए संगठित करना है।
यह भी पढ़े: CG News: कांकेर में झाड़-फूंक के झांसे में महिला से लाखों की ठगी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









