CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नीतिश भारद्वाज की सौजन्य मुलाकात, छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति पर हुई चर्चा
CG News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नीतिश भारद्वाज को बस्तर आर्ट से निर्मित महुआ वृक्ष की कलाकृति भेंट की, साथ ही उन्हें बस्तर दशहरा पर आधारित एक आकर्षक कॉफी टेबल बुक भी प्रदान की गई, यह भेंट छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और लोककला की पहचान को उजागर करती है.

जनजातीय कला और संस्कृति पर विस्तृत चर्चा
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की विशिष्ट जनजातीय कला, लोक परंपराएँ और सांस्कृतिक विरासत पर विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि, राज्य सरकार इन परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है.
उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : Jashpur News: जशपुर में CM साय ने 51.73 करोड़ विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










