CG News: नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन बालोद में गूंजा लोकतंत्र, युवा संसद बनी जंबूरी का मुख्य आकर्षण

CG News: नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन बालोद में गूंजा लोकतंत्र, युवा संसद बनी जंबूरी का मुख्य आकर्षण

CG News: नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन बालोद में गूंजा लोकतंत्र, युवा संसद बनी जंबूरी का मुख्य आकर्षण

CG News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आयोजित प्रथम नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन रविवार को आयोजित युवा संसद कार्यक्रम ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्वयं सदन की कार्यवाही का संचालन किया, इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे.

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर युवाओं की गहन बहस

देश और विदेश से आए रोवर–रेंजर युवाओं ने युवा संसद में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ जैसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर गंभीर और सार्थक चर्चा की, युवाओं ने प्रश्नकाल, विधेयक प्रस्तुति और संसदीय बहस की संपूर्ण प्रक्रिया को आत्मसात किया.

Chhattisgarh:युवा भारत जंबूरी का बालोद में भव्य शुभारंभ, राज्यपाल ने किया  उद्घाटन - The Youth India Jamboree Was Grandly Inaugurated In Balod With  The Governor Officiating The Opening Ceremony ...

“देश की एकता का खूबसूरत गुलदस्ता हैं युवा” – डॉ. रमन सिंह

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि, देश के विभिन्न हिस्सों से आए ये युवा एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह नजर आते हैं, जो भारत की एकजुटता का जीवंत उदाहरण है, उन्होंने कहा कि, टेंट में रहकर अभावपूर्ण जीवन, अनुशासन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से युवा शक्ति और अधिक मजबूत हो रही है.

हास्य के साथ दिया लोकतंत्र का संदेश

डॉ. रमन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा कि, अक्सर सड़क की राजनीति में पक्ष-विपक्ष की बहस में बहिष्कार देखने को मिलता है, लेकिन यहां सभी युवाओं ने मिलकर सकारात्मक चर्चा की, उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, बच्चों को विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका निभाते देखना एक दुर्लभ और प्रेरणादायी अनुभव रहा.

आत्मविश्वासी युवा, उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर

युवा संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाली मोनिका चौहान सहित सभी प्रतिभागियों ने पूरे आत्मविश्वास और अनुशासन के साथ अपनी भूमिकाएं निभाईं, डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, रोवर–रेंजरों का यह प्रदर्शन देश के उज्ज्वल भविष्य की स्पष्ट झलक देता है, आज के युवा ही कल के समाज के प्रतिनिधि हैं और हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर है.

मंत्रियों और अधिकारियों ने बढ़ाया उत्साह

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, आज के रोवर–रेंजर ही देश का भविष्य हैं, कार्यक्रम में भारतीय स्काउट गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल, राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा, जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे.

तीसरे दिन विविध गतिविधियों की धूम

जंबूरी के तृतीय दिवस प्रतिभागियों के लिए जागरण, शारीरिक जांच, फ्लैग सेरेमनी, डॉग शो, मार्च पास्ट प्रतियोगिता और स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की गईं, युवाओं ने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया.

आदिवासी संस्कृति और आधुनिकता का संगम

जंबूरी में आदिवासी संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिली, पारंपरिक वेशभूषा, लोकवाद्य, आदिवासी नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों के साथ-साथ हॉर्स राइडिंग, बाइक रेस और वाटर एक्टिविटी जैसी साहसिक गतिविधियों ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया.

अंतरराष्ट्रीय रंग में रंगा जंबूरी

युवाओं ने आपदा प्रबंधन, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, वृक्षारोपण, प्रश्नोत्तरी, नाइट हाईक और पायोनियरिंग प्रोजेक्ट जैसी गतिविधियों में भाग लिया, एरिना में आयोजित इंटरनेशनल नाइट कार्यक्रम में विभिन्न देशों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जंबूरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी.

यह भी पढ़ें : CG News: नवा रायपुर में होगा ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का निर्माण, CM साय करेंगे भूमिपूजन

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें