CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने गिनाईं उपलब्धियां, 1126 विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी

CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने गिनाईं उपलब्धियां, 1126 विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी

CG News: डिप्टी सीएम अरुण साव ने गिनाईं उपलब्धियां, 1126 विकास कार्यों को मिली मंज़ूरी

CG News: नवा रायपुर स्थित संवाद ऑडिटोरियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों और आगामी तीन वर्षों की कार्ययोजना को विस्तार से प्रस्तुत किया.

1126 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद अब तक लोक निर्माण विभाग के 1126 विकास कार्यों के लिए 8092 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें सड़क, पुल और भवन निर्माण से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

वर्षवार स्वीकृत कार्यों का विवरण

उन्होंने बताया कि,
• वर्ष 2023-24 में 81 कार्यों के लिए 550 करोड़ रुपये,
• वर्ष 2024-25 में 436 कार्यों के लिए 2589 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए,
वहीं वर्ष 2025-26 में 608 नई सड़कों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है.

CG News: अरुण साव ने गिनाई शहरी विकास की उपलब्धियाँ,

सड़क और पुल निर्माण की मौजूदा स्थिति

लोक निर्माण मंत्री ने जानकारी दी कि, वर्तमान में,
• 3641 सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर हैं,
• 164 पुल निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं,
• जबकि 143 पुलों का निर्माण कार्य जारी है.

CG: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्र से 19,906 नए आवास स्वीकृत करने का  किया आग्रह | Deputy Chief Minister Arun Sao urged the Center to approve  19,906 new houses. - Hindi Oneindia

भवन निर्माण कार्यों में तेज़ी

अरुण साव ने बताया कि,
• अब तक 252 भवन निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं,
• और 265 भवन निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर हैं,
इसके अलावा, वर्ष 2025 से अब तक 1012 निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं.

हजारों करोड़ की निविदाओं को मिली मंजूरी

उन्होंने बताया कि, वर्ष 2025-26 में 4824 करोड़ रुपये की निविदाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिससे राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को नई गति मिलेगी, लोक निर्माण विभाग में 371 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है, इसके साथ ही,
• 7 नए संभागीय कार्यालय,
• और 12 नए उप-संभागीय कार्यालय भी सृजित किए गए हैं.

नवीन विधानसभा भवन बना ऐतिहासिक उपलब्धि

डिप्टी सीएम ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से कराया गया, जिसे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया, अरुण साव ने कहा कि, सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में सड़क कनेक्टिविटी, पुल निर्माण और सार्वजनिक भवनों के माध्यम से प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मज़बूत बनाना है.

यह भी पढ़ें : MP News: नए साल में लाड़ली बहनों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 2026 में बढ़ सकती है मासिक राशि

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें