CG News: रायपुर साहित्य उत्सव में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में भावपूर्ण काव्य पाठ
CG News: रायपुर साहित्य महोत्सव 2026 के दूसरे दिन की संध्या को विनोद कुमार शुक्ल मंडप में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विशेष काव्य पाठ हुआ, देश के विभिन्न शहरों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल जी को काव्यांजलि अर्पित की.
बुद्धिनाथ मिश्र ने सुनाए अटल जी से जुड़े संस्मरण
देहरादून के प्रख्यात गीतकार एवं कवि बुद्धिनाथ मिश्र ने अटल जी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, उन्होंने बताया कि, दिल्ली के एक कवि सम्मेलन में अटल जी उनकी कविता को अंत तक सुनते रहे और प्रस्तुति के बाद मंच पर आकर पीठ थपथपाते हुए कहा, तुमने हिंदी की लाज रख ली, श्री मिश्र ने “तुम क्या गए, नखत गीतों के असमय अस्त हुए…” जैसे मुक्तकों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया.

अजय साहेब की ग़ज़लों ने रचा भावनात्मक माहौल
मुंबई के ग़ज़लकार अजय साहेब ने अपनी सधी हुई ग़ज़लों से मंच पर खास समां बांध दिया, उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को देर तक तालियां बजाने पर मजबूर किया.
अन्य कवियों की यादगार प्रस्तुतियाँ
काव्य पाठ में अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाओं से गहरी छाप छोड़ी,
• इंदौर के अमन अक्षर ने “उन्हीं आंखों को चश्मे की बहुत जरूरत है…” जैसी संवेदनशील कविताएं सुनाईं,
• रायपुर के त्रिलोक चंद्र महावर ने “संगीन गुनाहों से घिर गया हूँ…” जैसी रचनाओं का पाठ किया,
• घरघोड़ा के हर्षराज हर्ष ने “माँ भी मुझको कान्हा-कान्हा कहती है…” जैसी ग़ज़लों से दर्शकों को भावविभोर किया.

सरस्वती वंदना से हुआ काव्य पाठ का शुभारंभ
कवयित्री श्वाति खुशबू ने सरस्वती वंदना के साथ काव्य संध्या की शुरुआत की। उनकी कविताएं, मन अयोध्या सा पावन बना लीजिए और मुझको मधुमास दिला दो पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं, वहीं डॉ. अंशु जोगी ने “पलकों के झूले में पलती हैं स्त्रियाँ” जैसी स्त्री विमर्श से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत कीं.
अटल जी को समर्पित काव्यांजलि
कोलकाता के कवि राहुल अवस्थी ने “घोर तमस जब छाएगा…” जैसी राष्ट्रप्रेम से भरी कविताएं प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया, अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में आयोजित यह काव्य संध्या भावनात्मक, प्रेरणादायक और साहित्यिक गरिमा से भरपूर रही, श्रोताओं ने कवियों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया और यह कार्यक्रम अटल जी को समर्पित एक यादगार श्रद्धांजलि के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
यह भी पढ़ें : CG News: राष्ट्रीय मीडिया पर बड़ा मंथन, रायपुर साहित्य उत्सव में उठे तीखे सवाल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










