CG News: EMRS कोसमबुड़ा को ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ में राष्ट्रीय प्रथम पुरस्कार
CG News: छत्तीसगढ़ के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS), कोसमबुड़ा ने देश-स्तरीय ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ (MYGS) प्रतियोगिता में राष्ट्रीय विजेता बनकर प्रदेश का नाम रौशन किया, 28 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा.

800 से अधिक स्कूलों को पीछे छोड़ा
देशभर के 800 से अधिक स्कूलों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए EMRS कोसमबुड़ा के विद्यार्थियों ने ग्रामीण शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ की जनजातीय शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और मजबूती को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित करती है.
लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की पहल
‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ पहल की शुरुआत 30 अक्टूबर 2025 को जनजातीय कार्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से हुई थी, इसका उद्देश्य युवाओं को मॉक ग्राम सभा सत्रों के माध्यम से जमीनी समस्याओं और समाधान प्रक्रिया से जोड़ना है, छत्तीसगढ़ का शीर्ष स्थान यह दर्शाता है कि, राज्य ने अपनी जनजातीय आवासीय शिक्षा प्रणाली में लोकतांत्रिक मूल्यों को सफलतापूर्वक आत्मसात किया है.

प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने जताई खुशी
EMRS कोसमबुड़ा के प्राचार्य डॉ. कमलाकांत यादव ने कहा कि, राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, यह सफलता विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन और ग्रामीण विकास की गहरी समझ को दर्शाती है, उन्होंने इसे केंद्र सरकार की दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि, छात्रों को सहभागी शासन और निर्णय-निर्माण प्रक्रिया को समझने का व्यावहारिक मंच मिला.

युवा सहभागिता को बढ़ावा देने वाला मंच
‘मॉडल यूथ ग्राम सभा’ कार्यक्रम ने महज तीन महीने में देशभर के 800 से अधिक स्कूलों तक अपनी पहुँच बनाई, प्रतियोगिता में शॉर्टलिस्ट की गई शीर्ष 6 टीमों में EMRS कोसमबुड़ा ने ग्राम सभा संचालन में अनुशासन और स्थानीय समस्याओं के व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत कर नए मानक स्थापित किए.
28 जनवरी को नई दिल्ली में होगा सम्मान समारोह
28 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सम्मान समारोह आयोजित होगा, जो लोकतंत्र के युवा राजदूतों की उपलब्धियों का उत्सव होगा, यह आयोजन भविष्य के जिम्मेदार और जागरूक नागरिकों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें : CG News: नवा रायपुर बनेगा हेल्थकेयर हब, 680 करोड़ की परियोजना को मिली गति
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










