CG News: धमतरी में स्किल सैटेलाइट सेंटर की स्थापना, महिलाओं को प्रौद्योगिकी और उद्यमिता में मिलेगा सशक्तिकरण
CG News: डीएसआईआर फाउंडेशन डे के अवसर पर विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) ने नवाचार और उद्योग पारितंत्र को मजबूत बनाने के लिए कई एमओयू और समझौते किए, छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्किल सैटेलाइट सेंटर की स्थापना का समझौता भी इसी क्रम में हुआ, यह केंद्र डीएसआईआर की टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड यूटिलाइजेशन प्रोग्राम फॉर वुमेन (TDUPW) के अंतर्गत काम करेगा.
केंद्र का उद्देश्य
धमतरी में स्थापित यह सेंटर ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को प्रौद्योगिकी-आधारित कौशल, उद्यमिता प्रशिक्षण और स्थायी आजीविका अवसर उपलब्ध कराएगा, प्रशिक्षण में मुख्यतः ये क्षेत्र शामिल होंगे,
• फूड प्रोसेसिंग
• वन-आधारित उत्पाद
• वस्त्र एवं हस्तशिल्प
• नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण
• डिजिटल सेवाएँ
महिलाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण, उद्यम स्थापना मार्गदर्शन और बाजार से जोड़ने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
यह पहल हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, प्रौद्योगिकी और कौशल विकास छत्तीसगढ़ में महिलाओं के नेतृत्व में विकास के दो सशक्त आधार हैं, यह पहल ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है, उन्होंने बताया कि, इस सेंटर को महिला स्व-सहायता समूह, लक्षपति दीदी योजना, वन धन विकास केंद्र और राज्य आजीविका मिशन के साथ जोड़ा जाएगा, इससे प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उद्यम स्थापित करने, ऋण सुविधा और विपणन सहयोग के मौके तुरंत मिलेंगे.

उम्मीदित लाभ और प्रभाव
• ग्रामीण महिलाओं के लिए स्व-रोजगार और उद्यमिता के अवसर बढ़ेंगे,
• कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण में नया आयाम जुड़ेगा,
• धमतरी को प्रौद्योगिकी आधारित महिला उद्यमिता का मॉडल जिला बनने में मदद मिलेगी,
• राज्य में स्टार्टअप संवर्द्धन और नवाचार को बल मिलेगा.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त
धमतरी का यह स्किल सैटेलाइट सेंटर न केवल महिलाओं की आर्थिक भागीदारी बढ़ाएगा, बल्कि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026-27 बजट की तैयारी तेज की, 6 से 9 जनवरी तक मंत्री-स्तरीय बैठकों का दौर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









