CG News: रबी वर्ष 2025-26 के बीज उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन अवधि बढ़ाई, किसानों को मिली राहत
CG News: छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड ने रबी वर्ष 2025-26 के बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, किसानों की सुविधा और खरीफ फसलों की उपार्जन प्रक्रिया को देखते हुए अब पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 कर दी गई है.
किसानों की मांग पर बढ़ी पंजीयन अवधि
पहले यह तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित थी, लेकिन किसानों के अनुरोध पर इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2026 किया गया है, किसानों का कहना था कि, वे खरीफ फसलों की उपार्जन और धान खरीदी में व्यस्त थे, इसलिए पंजीयन का समय बढ़ाना आवश्यक था.

गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन और उपलब्धता
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रजनक, आधार और प्रमाणित-1 श्रेणी के उन्नत बीजों का उत्पादन किया जाएगा, यह योजना किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ बीज उत्पादन में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करती है.
किसानों से अधिक से अधिक पंजीयन की अपील
निगम ने प्रदेश के सभी किसानों से अपील की है कि, वे अधिक से अधिक क्षेत्र का पंजीयन कराएँ और आत्मनिर्भर भारत अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, इससे कृषि क्षेत्र में बीज उपलब्धता और उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी.
आय और कृषि प्रणाली में सुधार
इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान अपने स्वयं उत्पादित कच्चे बीज को उन्नत बीज में बदल सकते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ेगी और कृषि प्रणाली मजबूत होगी, कृषि विशेषज्ञों के अनुसार पंजीयन अवधि बढ़ाने से अधिक किसान जुड़ पाएंगे और रबी फसलों की गुणवत्ता, उत्पादकता और बीज उपलब्धता में सुधार होगा.
यह भी पढ़ें : CG News: मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय कृषि मंत्री की सौजन्य मुलाकात, छत्तीसगढ़ के किसानों के मुद्दों पर हुई चर्चा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









