CG News: रायगढ़ में पेंशनर कल्याण संघ के वार्षिक कैलेंडर का वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया विमोचन
CG News: छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की प्रांतीय शाखा द्वारा प्रकाशित वार्षिक वॉल कैलेंडर का विमोचन छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ स्थित अपने निवास पर किया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर, वरिष्ठ नागरिक और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पेंशनरों के योगदान को बताया अमूल्य
कैलेंडर विमोचन के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेंशनरों और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास में पेंशनरों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, उनके अनुभव, सेवा भावना और मार्गदर्शन से राज्य की प्रशासनिक एवं सामाजिक व्यवस्था को मजबूती मिली है.

महंगाई राहत शीघ्र स्वीकृत करने की मांग
कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरके थवाईत ने पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई राहत और कर्मचारियों को महंगाई भत्ता शीघ्र स्वीकृत किए जाने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि, बढ़ती महंगाई के बीच यह राहत पेंशनरों के लिए बेहद आवश्यक है.

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रांतीय महामंत्री देवेंद्र कुमार पटेल, उप प्रांतीय अध्यक्ष अरुण वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता एवं जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष संतोष राठौर और रायगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल नायक सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य शामिल थे.
पेंशनर कल्याण पर हुआ सकारात्मक संवाद
कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों की समस्याओं, अधिकारों और कल्याण से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई, संघ के पदाधिकारियों ने शासन से भविष्य में भी सहयोगात्मक संवाद और संवेदनशील दृष्टिकोण बनाए रखने की अपेक्षा जताई.
यह भी पढ़ें : CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ का दबदबा, पंजीयन में देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









