CG News : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश को नई रफ्तार, गेल लगाएगा राजनांदगांव में 10,500 करोड़ का यूरिया प्लांट
CG News : छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को लेकर एक बड़ी घोषणा सामने आई है।छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों ने प्रदेश में 13,690 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पेश किए हैं, इन निवेशों से राज्य में 12 हजार से अधिक रोजगार अवसर सृजित होने की उम्मीद है.
गेल का 10,500 करोड़ का मेगा प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने
सबसे बड़ा निवेश प्रस्ताव रखा, गेल ने राजनांदगांव जिले में गैस पाइपलाइन आधारित यूरिया प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है,
• कुल निवेश: ₹10,500 करोड़
• क्षेत्र: उर्वरक (यूरिया) उत्पादन
3500 लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार
इस प्रस्तावित यूरिया प्लांट से राज्य के करीब 3500 स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है,
इसके अलावा
▪ परिवहन
▪ सप्लाई चेन
▪ रखरखाव और सेवाओं के माध्यम से अप्रत्यक्ष रोजगार भी बड़े पैमाने पर सृजित होंगे.
सालाना 1.27 मिलियन टन यूरिया उत्पादन
गेल के इस अत्याधुनिक प्लांट से हर साल करीब 1.27 मिलियन टन यूरिया का उत्पादन होगा, इससे
▪ किसानों को उर्वरक की बेहतर उपलब्धता
▪ कृषि क्षेत्र को मजबूती
▪ आयात पर निर्भरता में कमी आने की उम्मीद है.
कौशल विकास विभाग और वाणिज्य व उद्योग विभाग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्किल टेक कार्यक्रम में उर्वरक, टेक्सटाइल, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव रखे.
कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ मंत्री
इस महत्वपूर्ण आयोजन में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और तकनीकी एवं कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब भी उपस्थित रहे, मंत्रियों ने निवेशकों को सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग और अनुकूल औद्योगिक वातावरण का भरोसा दिलाया.
गेल का यह निवेश प्रस्ताव छत्तीसगढ़ को उर्वरक उत्पादन के एक बड़े केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है, भारी निवेश, बड़े पैमाने पर रोजगार और कृषि क्षेत्र को मजबूती यह परियोजना राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









