CG News: जशपुर को 42 करोड़ की सौगात, CM साय ने दी विकास को नई रफ्तार
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को जशपुर जिले के प्रवास के दौरान 42 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात दी, पत्थलगांव और कांसाबेल विकासखंडों में शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया.
18 विकास कार्यों का अनावरण
मुख्यमंत्री जशपुर में अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज विकास समिति के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने जिले के विकास को नई दिशा देने वाले कुल 18 कार्यों का अनावरण किया,
• 9 पूर्ण कार्य: लागत 13.56 करोड़ रुपये
• 9 नए कार्य: भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भूमिपूजन किया गया.
सड़क और प्रशासनिक भवनों को मजबूती
पूर्ण किए गए कार्यों में कांसाबेल विकासखंड के कोरंगा बस्ती से ग्यारटोली मार्ग का निर्माण (2.63 करोड़ रुपये), मुसकुटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण (4.28 करोड़ रुपये) और पत्थलगांव में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय भवन का निर्माण (लगभग 54 लाख रुपये) शामिल है.
नई अधोसंरचनाओं की शुरुआत
नए विकास कार्यों में आमाटोली में 100 सीटर बालक छात्रावास का निर्माण प्रमुख है, यह परियोजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर आवासीय और शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, मुख्यमंत्री ने ग्राम दोकड़ा में आयोजित वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यक्रम में भी शिरकत की, यहां 1.75 करोड़ रुपये की लागत से 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिससे जनजातीय समाज को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.
जशपुर के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने फरसाबहार में मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल के निर्माण की घोषणा की, इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की गई, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलेगी.
14 गांवों को सिंचाई का लाभ
मुख्यमंत्री ने बगिया सिंचाई योजना की शुरुआत की घोषणा की, जिससे 14 गांवों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा, उन्होंने बताया कि, प्रदेशभर में सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार के लिए 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
नया चिकित्सालय भवन और पुल निर्माण
दोकड़ा में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के लिए 95 लाख रुपये की लागत से नया चिकित्सालय भवन बनाया जाएगा, इसके साथ ही गांव में दो आरसीसी पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे आवागमन और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी.
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
इन कार्यक्रमों में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, पूर्व सांसद नंद कुमार साय, पूर्व संसदीय सचिव भरत साय, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश बापट, कलेक्टर रोहित व्यास सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: छत्तीसगढ़ में मजबूत PDS सिस्टम, 2.73 करोड़ लोगों को मिल रहा खाद्यान्न लाभ
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










