CG News: धान खरीदी व्यवस्था में अनियमितता पर सरकार सख्त, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का स्पष्ट संदेश
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह और किसान हितैषी बनाए रखने के लिए सख्त रुख अपनाया है, सरकार का स्पष्ट संदेश है कि, धान का हर दाना खरीदा जाएगा और किसानों को उनका पूरा भुगतान समय पर मिलेगा.
अनियमितता पर जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि, धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों का भरोसा बना रहे और व्यवस्था मजबूत हो.

बेमेतरा में बड़ी गड़बड़ी उजागर
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत जिला बेमेतरा के सरदा–लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में जांच के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है, भौतिक सत्यापन में कुल 53,639.22 क्विंटल धान की कमी पाई गई.
संयुक्त जांच में हुआ खुलासा
कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर राजस्व, खाद्य, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम, सहकारिता विभाग, कृषि उपज मंडी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग सहित संबंधित विभागों की संयुक्त जांच टीम गठित की गई, टीम ने 31 दिसंबर 2025 को संग्रहण केंद्र का भौतिक सत्यापन और गुणवत्ता परीक्षण किया.
जांच में पाई गई गंभीर लापरवाही
जांच में पाया गया कि, धान के स्टैक पूर्ण स्थिति में नहीं थे, बोरे अव्यवस्थित तरीके से रखे गए थे और ऑनलाइन स्टॉक डेटा व मौके पर उपलब्ध धान में गंभीर अंतर था, कमी में धान मोटा 4,209.19 क्विंटल और धान सरना 49,430.03 क्विंटल शामिल है.

तत्काल निलंबन और विभागीय जांच
संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा ने संग्रहण केंद्र प्रभारी नितीश पाठक (क्षेत्र सहायक) को 14 जनवरी 2026 से निलंबित कर दिया है, साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
नए प्रभारी की नियुक्ति
प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए हेमंत कुमार देवांगन (क्षेत्र सहायक) को आगामी आदेश तक धान संग्रहण केंद्र लेंजवारा (सरदा) एवं भंडारण केंद्र बेमेतरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
नियमों के तहत निरंतर कार्रवाई
भौतिक सत्यापन के दौरान सरदा एवं लेंजवारा संग्रहण केंद्रों में 11,648.62 क्विंटल धान मौके पर उपलब्ध पाया गया, इसमें से 3,000 क्विंटल धान का उठाव पहले ही किया जा चुका है, जबकि शेष धान का उठाव नियमों के तहत लगातार जारी है, जांच में यह भी सामने आया कि, धान का भंडारण प्लास्टिक बोरों में किया गया था, जो निर्धारित भंडारण मानकों के विपरीत है, इस गंभीर लापरवाही को भी विभागीय जांच के दायरे में शामिल किया गया है.
CM साय का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोहराया कि, राज्य सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि, धान खरीदी प्रणाली में पारदर्शिता, अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : CG News: नक्सलमुक्त बस्तर में विकास की नई शुरुआत, CM साय ने 284 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण–भूमिपूजन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










